HUD फीचर का मजा अब सस्ती कारों में भी, मारुति से लेकर टोयोटा तक; ये 5 गाड़ियां बनेंगी बेस्ट चॉइस

भारतीय बाजार में अब हेड-अप डिस्प्ले (HUD) जैसे प्रीमियम फीचर किफायती कारों में भी मिलने लगे हैं. मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसी कंपनियां अब कम कीमत वाली हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी फैक्ट्री-फिटेड HUD दे रही हैं, जिससे ड्राइविंग और भी सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है. यहां भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती HUD वाली 5 कारों की सूची दी गई है.

कभी सिर्फ महंगी और हाई-टेक कारों में मिलने वाला फीचर हेड-अप डिस्प्ले (HUD) आज भारतीय ऑटो मार्केट में तेजी से आम हो रहा है. इस तकनीक की खासियत यह है कि ड्राइवर बिना सड़क से नजर हटाए स्पीड, नेविगेशन और अन्य जरूरी जानकारी आसानी से देख सकता है. कई लोग इसे gimmick समझते हैं, लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल होने पर यह ड्राइविंग को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाता है. अच्छी बात यह है कि अब टोयोटा और मारुति सुजुकी जैसे बड़े मास-मार्केट ब्रांड भी कम कीमत वाली कारों में HUD दे रहे हैं, जिससे खरीदार बिना ज्यादा पैसे खर्च किए इस प्रीमियम फीचर का फायदा उठा सकते हैं. यहां हम उन 5 सबसे किफायती कारों की बात कर रहे हैं जिनमें कंपनी की ओर से फैक्ट्री-फिटेड HUD मिलता है और जिनकी कीमत भी ज्यादा नहीं बढ़ती.
1 / 6
Maruti Suzuki Baleno- HUD Variant Price: ₹8.59 लाख (एक्स-शोरूम). Baleno के Alpha वेरिएंट से HUD मिलता है. इस मॉडल में LED DRLs, नए अलॉय व्हील्स और फॉग लैंप जैसी एक्सटीरियर अपडेट मिलते हैं. अंदर 9-इंच टचस्क्रीन, Arkamys साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं.
2 / 6
Toyota Glanza- HUD Variant Price: ₹8.89 लाख (एक्स-शोरूम). Glanza में HUD V वेरिएंट से शुरू होता है. इसकी खासियत LED DRLs, फॉग लैंप, 4.2-इंच TFT डिस्प्ले, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग, 9-इंच टचस्क्रीन और Arkamys ऑडियो सिस्टम हैं. सुविधाएं और बजट दोनों ही मामले में यह एक आकर्षक विकल्प है.
3 / 6
Maruti Suzuki Fronx- HUD Variant Price: ₹10.69 लाख (एक्स-शोरूम). Fronx के Alpha वेरिएंट में HUD मिलता है. इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-फोल्ड ORVMs, क्रूज कंट्रोल और 9-इंच स्मार्ट टचस्क्रीन शामिल है. यह वेरिएंट 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड इंजन के साथ आता है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प हैं.
4 / 6
Toyota Urban Cruiser Taisor- HUD Variant Price: ₹10.63 लाख (एक्स-शोरूम). Taisor में HUD V वेरिएंट से मिलता है. इसमें ड्यूल-टोन ऑप्शन, मशीन-कट अलॉय व्हील्स, 9-इंच टचस्क्रीन, Arkamys सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 360 कैमरा और टिल्ट-टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग जैसी खूबियां मिलती हैं. यह मॉडल भी 1.0-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध है.
5 / 6
Maruti Suzuki Brezza- HUD Variant Price: ₹11.66 लाख (एक्स-शोरूम). Brezza के ZXi+ वेरिएंट से HUD मिलता है. इसमें LED DRLs, फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग, 9-इंच टचस्क्रीन, Arkamys साउंड, USB-C फास्ट चार्जिंग और 360 कैमरा जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यह मॉडल 1.5-लीटर K-Series स्मार्ट हाइब्रिड इंजन के साथ आता है.
6 / 6