10 लाख रुपये से कम में मिलेंगी ये 3 बेस्ट इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास

भारत में इलेक्ट्रिक कार्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, लेकिन 10 लाख रुपये से कम कीमत में सीमित विकल्प हैं. MG Comet EV, Tata Tiago EV और Tata Punch EV देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारें हैं. MG Comet सबसे सस्ती है, Tiago ज्यादा रेंज देती है और Punch EV SUV स्टाइल में है. इन कार्स में बेहतरीन रेंज, फीचर्स और शहर की ड्राइविंग के लिए बेस्ट डिजाइन मिलता है.

इलेक्ट्रिक कार्स की बढ़ती डिमांड:देश में इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ईंधन की बढ़ती कीमतें, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सरकारी सब्सिडी ने लोगों को ईवी की ओर मोड़ दिया है . लेकिन अभी भी 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार कम हैं. इस फोटो गैलरी में हम आपको बताते हैं भारत की 3 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार्स, जो बजट के अंदर और फीचर्स में दमदार हैं.
1 / 5
MG Comet EV:कीमत: 7 लाख रुपये – 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)MG Comet EV फिलहाल भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे शहर की तंग सड़कों और पार्किंग में के लिए सही बनाता है. इसमें 17.3 kWh बैटरी मिलती है जो 230 किमी की रेंज देती है. इसमें खास बात यह है कि कंपनी बैटरी-एज-ए-सर्विस मॉडल भी देती है, जिसमें 4.99 लाख रुपये में कार और 2.5/किमी के हिसाब से बैटरी रेंट मिलती है.
2 / 5
Tata Tiago EV:कीमत: 7.99 लाख – 11.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)Tata Tiago EV एक भरोसेमंद और सुविधाजनक ईवी है . इसके दो वेरिएंट (XE MR और XT MR) 10 लाख रुपये से कम में आते हैं. इसमें 19.2 kWh बैटरी पैक है, जो 315 किमी तक की रेंज देता है. इसकी खासियत है कि Tata की विश्वसनीयता और सर्विस नेटवर्क इसे और भी बेहतर विकल्प बनाता है.
3 / 5
Tata Punch EV:कीमत: 9.99 लाख – 14.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)SUV पसंद करने वालों के लिए Tata Punch EV एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसका Smart वेरिएंट 9.99 लाख रुपये में आता है. इसमें 25 kWh बैटरी है जो 265 किमी की रेंज देती है.पंच के स्पोर्टी लुक और ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस इसे अलग पहचान देती है.
4 / 5
कौन है आपके लिए बेस्ट?अगर आप शहर में छोटी, पार्किंग-फ्रेंडली कार चाहते हैं तो MG Comet EV आपके लिए है. ज्यादा रेंज और फैमिली के लिए ऑप्शन चाहिए तो Tata Tiago EV बेस्ट है और SUV लुक व दमदार बैटरी के साथ कुछ प्रीमियम चाहिए तो Tata Punch EV पर नजर डालें.10 लाख रुपये के अंदर इन कार्स के साथ आप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में एक स्मार्ट कदम रख सकते हैं.MG Windsor EV Pro Launch
5 / 5