इस हफ्ते ऑटो इंडस्ट्री में क्या रहा खास? नई-जेनरेशन Kia Seltos से लेकर EV Mercedes-Benz GLB तक, इन गाड़ियों ने खींचा ध्यान

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस हफ्ते जबरदस्त हलचल देखने को मिली, जहां मास-मार्केट से लेकर लग्जरी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट तक कई अहम लॉन्च हुए. नई-जेनरेशन किया सेल्टोस, पूरी तरह इलेक्ट्रिक मर्सिडीज-बेंज जीएलबी, लोटस एलेट्रे का प्लग-इन हाइब्रिड अवतार, टाटा मोटर्स का हेवी-ड्यूटी माइनिंग टिपर और होंडा की स्पेशल एडिशन बाइक इन सभी ने ऑटो इंडस्ट्री में नई चर्चा को जन्म दिया है.

इस हफ्ते ऑटो इंडस्ट्री में क्या रहा खास? नई-जेनरेशन Kia Seltos से लेकर EV Mercedes-Benz GLB तक, इन गाड़ियों ने खींचा ध्यान
Kia Seltos

किया इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए सेकंड-जेनरेशन किया सेल्टोस को पेश किया है. नया मॉडल ज्यादा शार्प और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है, जिसमें अपडेटेड टाइगर-नोज ग्रिल, अठारह-इंच एलॉय व्हील्स, फ्लैट रूफलाइन, पैनोरमिक सनरूफ, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना शामिल हैं. साइज के लिहाज से यह अपने सेगमेंट की सबसे लंबी एसयूवी बताई जा रही है.
1 / 5
इस हफ्ते ऑटो इंडस्ट्री में क्या रहा खास? नई-जेनरेशन Kia Seltos से लेकर EV Mercedes-Benz GLB तक, इन गाड़ियों ने खींचा ध्यान
Mercedes-Benz GLB

लग्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज ने 2026 मॉडल ईयर की पूरी तरह इलेक्ट्रिक जीएलबी का ग्लोबल डेब्यू किया है. यह मॉडल अब ईक्यूबी की जगह लेगा और फाइव-सीटर तथा सेवन-सीटर, दोनों कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा. डिजाइन के मोर्चे पर इसमें फुल-विड्थ एलईडी लाइट बार, हेडलैंप्स में थ्री-पॉइंटेड स्टार लाइटिंग और नया स्टडेड ग्रिल जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं.
2 / 5
इस हफ्ते ऑटो इंडस्ट्री में क्या रहा खास? नई-जेनरेशन Kia Seltos से लेकर EV Mercedes-Benz GLB तक, इन गाड़ियों ने खींचा ध्यान
Lotus Eletre Plug-In Hybrid SUV

लोटस ने चीन में एलेट्रे एसयूवी का प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन पेश किया है, जिसे 2026 की पहली तिमाही में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. इसमें दो पॉइंट शून्य-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सत्तर किलोवॉट-आवर बैटरी दी गई है, जो कुल मिलाकर नौ सौ बावन हॉर्सपावर की दमदार पावर जनरेट करती है.
3 / 5
इस हफ्ते ऑटो इंडस्ट्री में क्या रहा खास? नई-जेनरेशन Kia Seltos से लेकर EV Mercedes-Benz GLB तक, इन गाड़ियों ने खींचा ध्यान
Tata Motors mining tipper

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने एक्सकॉन दो हजार पच्चीस में प्राइमा थ्री फाइव फोर जीरो ऑटोशिफ्ट टिपर को लॉन्च किया है. यह अब तक का टाटा मोटर्स का सबसे पावरफुल टिपर है, जिसे डीप-माइनिंग ऑपरेशंस के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें कमिंस का आठ पॉइंट पांच-लीटर इंजन दिया गया है, जो तीन सौ पचहत्तर हॉर्सपावर और एक हजार आठ सौ न्यूटन-मीटर टॉर्क पैदा करता है.
4 / 5
इस हफ्ते ऑटो इंडस्ट्री में क्या रहा खास? नई-जेनरेशन Kia Seltos से लेकर EV Mercedes-Benz GLB तक, इन गाड़ियों ने खींचा ध्यान
Vida Dirt.E K3 Kids’ Electric Dirt Bike

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में विदा ने चार से दस साल के बच्चों के लिए डर्ट.ई के3 इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत उनहत्तर हजार नौ सौ नब्बे रुपये रखी गई है. वहीं, होंडा ने अपनी एक्सएल सेवन फाइव जीरो ट्रांसाल्प का एसपी स्पेशल एडिशन पेश किया है, जो रेट्रो-इंस्पायर्ड डिजाइन और कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ आता है.
5 / 5