सुपरकार लुक से फैमिली SUV तक… 2025 में भारत में लॉन्च हुईं 5 सबसे दमदार और चर्चित इलेक्ट्रिक कारें

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या हर साल तेजी से बढ़ रही है और साल 2025 भी इससे अलग नहीं रहा. इस साल कई बड़ी और नई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं, जिनमें लग्जरी, परफॉर्मेंस, फैमिली और मास मार्केट सेगमेंट तक की गाड़ियां शामिल रहीं. जैसे-जैसे साल 2025 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, यह सही समय है कि हम इस साल लॉन्च हुईं सबसे खास और चर्चित इलेक्ट्रिक कारों पर एक नजर डालें.

सुपरकार लुक से फैमिली SUV तक… 2025 में भारत में लॉन्च हुईं 5 सबसे दमदार और चर्चित इलेक्ट्रिक कारें
MG Cyberster

MG Cyberster 2025 में भारत में लॉन्च हुई सबसे अलग और सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक रही. यह एक इलेक्ट्रिक रोडस्टर है, जिसे रोजमर्रा की ड्राइव से ज्यादा स्पोर्टी ड्राइव और परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है. इसका लो-स्लंग डिजाइन, चौड़ा स्टांस और स्पोर्टी लुक इसे भीड़ से बिल्कुल अलग बनाता है. MG Cyberster को ₹75 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसमें 77 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 580 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है. यह कार MG के प्रीमियम ‘MG Select’ नेटवर्क के जरिए बेची जाती है और यह उन लोगों के लिए है जो इलेक्ट्रिक कार में भी स्पीड और एक्साइटमेंट चाहते हैं.
1 / 5
सुपरकार लुक से फैमिली SUV तक… 2025 में भारत में लॉन्च हुईं 5 सबसे दमदार और चर्चित इलेक्ट्रिक कारें
Tesla Model Y

साल 2025 में टेस्ला ने आखिरकार भारत में आधिकारिक तौर पर कदम रखा और Tesla Model Y कंपनी की पहली कार बनी जो भारतीय बाजार में लॉन्च हुई. यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV है, जिसकी कीमत ₹59.89 लाख से ₹73.89 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है. Tesla Model Y अपने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स और सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती है. यह कार एक बार चार्ज करने पर करीब 500 किलोमीटर तक की रियल-वर्ल्ड रेंज देने में सक्षम है. शहर की ड्राइव हो या लंबा हाईवे सफर, Tesla Model Y दोनों के लिए एक संतुलित और भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आई है.
2 / 5
सुपरकार लुक से फैमिली SUV तक… 2025 में भारत में लॉन्च हुईं 5 सबसे दमदार और चर्चित इलेक्ट्रिक कारें
Tata Harrier EV

Tata Harrier EV, टाटा मोटर्स की लोकप्रिय Harrier SUV का इलेक्ट्रिक अवतार है. यह कंपनी के नए और खास acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित है. Tata Harrier EV को 65 kWh और 75 kWh की दो बैटरी ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 627 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. खास बात यह है कि Harrier EV को RWD और AWD, दोनों ड्राइवट्रेन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. टाटा मोटर्स ने इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी सक्षम बताया है, जिससे यह सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि मुश्किल रास्तों पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
3 / 5
सुपरकार लुक से फैमिली SUV तक… 2025 में भारत में लॉन्च हुईं 5 सबसे दमदार और चर्चित इलेक्ट्रिक कारें
Mahindra XEV 9S

Mahindra XEV 9S, महिंद्रा की Born Electric सीरीज की एक अहम कार है और इसे सबसे ज्यादा फैमिली-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक SUV माना जा रहा है. इसकी कीमत ₹19.95 लाख से ₹29.45 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है. यह कार असल में Mahindra XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन है. XEV 9S तीन बैटरी ऑप्शन के साथ आती है और यह महिंद्रा की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है. इसका डिजाइन बाकी Born Electric मॉडल्स की तुलना में ज्यादा पारंपरिक है, जिससे यह आम ग्राहकों को ज्यादा पसंद आ सकती है. कंपनी का दावा है कि यह SUV एक बार चार्ज करने पर 679 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
4 / 5
सुपरकार लुक से फैमिली SUV तक… 2025 में भारत में लॉन्च हुईं 5 सबसे दमदार और चर्चित इलेक्ट्रिक कारें
VinFast VF7

VinFast ने भी 2025 में भारतीय बाजार में एंट्री की और VF7 उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार बनी. यह एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी कीमत ₹20.89 लाख से ₹25.49 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है. VinFast VF7 अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन में आती है और एक बार चार्ज करने पर 532 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है. इसे FWD और AWD, दोनों ड्राइव ऑप्शन में खरीदा जा सकता है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं.
5 / 5