HomeAutoHow To Complete Fastag Vehicle Kvv Online Check Fees And Process
फास्टैग गाड़ियों में कैसे कराएं KYV, क्या लगेगी फीस, जानें पूरी प्रक्रिया
फास्टैग वाली गाडि़यों में केवीवी जरूरी कर दिया है. इसे ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. इसका मकसद गाड़ी की पूरी जानकारी फास्टैग सिस्टम में सही तरीके से अपडेट करना है. तो कैसे करें इसे अपडेट, चेक करें प्रक्रिया.
सड़कों पर हर गाड़ी में अब फास्टैग जरूरी है. इससे टोल प्लाजा से गुजरना आसान हो जाता है. मगर अब सरकार नया नियम लेकर आई है. जिसके तहत फास्टैग से जुड़ी सभी गाड़ियों के लिए KYV यानी Know Your Vehicle को जरूरी कर दिया है.
1 / 4
KYV का मकसद आपकी गाड़ी की जानकारी को फास्टैग सिस्टम में सही तरीके से अपडेट करना है ताकि टोल पर कोई रुकावट, डबल कटौती या मिसमैच न हो. और सबसे अच्छी बात यह है कि इस पूरी प्रक्रिया के लिए कोई फीस नहीं लगती, यह पूरी तरह फ्री है. इसमें किसी तरह का कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा.
2 / 4
KYV कराने के लिए सबसे पहले अपने बैंक या फास्टैग प्रोवाइडर के पोर्टल या ऐप में जाएँ और वहां KYV या Vehicle Verification का ऑप्शन चुनें. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रोसेस शुरू करें. इसके लिए आपको अपनी गाड़ी की कई एंगल से साफ तस्वीरें अपलोड करनी होती हैं, जिसमें यह दिखना चाहिए कि फास्टैग विंडशील्ड पर सही जगह लगा है.
3 / 4
इसके बाद RC की स्कैन कॉपी और बाकी मांगी गई डिटेल्स भरें और सबमिट कर दें. आमतौर पर यह प्रक्रिया लगभग 7 दिन में पूरी हो जाती है. स्टेटस की जानकारी आपको ईमेल, SMS या ऐप/पोर्टल से आसानी से मिल जाती है और आप इसे ट्रैक भी कर सकते हैं.