सितंबर में कार सेल बढ़ी 4.4 फीसदी, जीएसटी कट ने बढ़ाई मांग

साल की शुरूआत से सुस्ती झेल रहे ऑटो सेक्टर को सितंबर में राहत मिली. 22 सितंबर के बाद जीएसटी रेट कट का असर बाजार पर साफ दिखा. खासकर छोटी कारों पर भारी छूट के कारण कीमतों में बड़ा अंतर नजर आया. यही वजह रही कि नवरात्री और त्योहारी सीजन में कारों की मांग में तेजी आई. सितंबर में कुल 3.72 लाख यूनिट्स बिकी, जिसमें छोटी कारों का योगदान सबसे ज्यादा रहा.

विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी कट के अलावा त्योहारी सीजन और उत्सव का उत्साह भी कारों की बिक्री बढ़ाने में मददगार रहा. छोटी और मिड-सेगमेंट कारों की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया. इस महीने की बिक्री में 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई, जो पिछले महीनों के मुकाबले ऑटो सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत है.

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर इस रुझान को बनाए रखा गया, तो आगे भी कारों की मांग में तेजी बनी रह सकती है. इस ट्रेंड से न केवल मैन्युफैक्चरर्स को फायदा होगा बल्कि डीलरशिप नेटवर्क और सप्लाई चैन को भी मजबूती मिलेगी.