ऑटो जगत में आने वाली है क्रांति, सरकार ने ले लिया ये बड़ा फैसला?

Green energy based vehicles: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अब तक जहां सरकार का फोकस CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर था, वहीं अब वह एक कदम आगे बढ़कर हाइड्रोजन जैसे स्वच्छ ऊर्जा विकल्पों को प्राथमिकता दे रही है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए 5 पायलट प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जिनके तहत हाइड्रोजन से चलने वाली बसों और ट्रकों का परीक्षण किया जाएगा.

यह पहल सरकार के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पहले भी कई बार हाइड्रोजन फ्यूल को भविष्य का ईंधन बताया है, और अब सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है. इन पायलट प्रोजेक्ट्स की सफलता से भारत में लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट और पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.