Mahindra ने कर दिया Hyundai का गेमओवर! 2 नंबर पर किया कब्जा
ये साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहतर रहा हो या नहीं लेकिन ये साल महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बेहद खास रहा है. हालांकि इस साल ऑटो सेक्टर में बेहद ज्यादा सुस्ती देखने को मिली है, लेकिन महिंद्रा ने इस साल हुंडई 25 साल की बादशाहत को खत्म करते हुए दूसरे पायदान के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है. देश में मारुति सुजुकी के बाद अगर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है हुंडई की हैं. लेकिन इस साल Mahindra ने Hyundai की 25 साल लंबी सत्ता को खत्म करते हुए देश का दूसरा सबसे बड़ा कार मेकर बनने में सफलता हासिल कर ली है.
जनवरी-जुलाई 2025 के बिक्री आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय कार निर्माता ने कोरियाई कार निर्माता पर 21,283 यूनिट की अच्छी बढ़त हासिल कर ली है. महिंद्रा ने इस साल 351,065 यूनिट्स बेची हैं, जो हुंडई की 329,782 यूनिट्स से ज्यादा हैं और एक मजबूत प्रोडक्ट पाइपलाइन की योजना के साथ, यह बढ़त और बढ़ने की उम्मीद है.
महिंद्रा की सफलता का कारण इसके आईसीई मॉडल (एक्सयूवी 3एक्सओ, थार और थार रॉक्स, स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो-एन) और इसके नए ईवी (बीई 6 और एक्सईवी 9ई) की बढ़ती मांग को बताया गया है.