एयरपोर्ट बिजनेस में 20,000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी समूह, नए मॉडल से कमाई पर फोकस
देश में अब एयरपोर्ट सिर्फ उड़ान भरने की जगह नहीं रहे. अब ये बड़े-बड़े कॉर्पोरेट ग्रुप्स के लिए कमाई का नया जरिया बन गए हैं. मॉल, होटल, ऑफिस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ये सब कुछ अब एयरपोर्ट के आस-पास की जमीन पर बसाया जा रहा है और इस खेल में सबसे बड़ा दांव लगाया है Adani Group ने. Adani Airports अब ऐसी प्लानिंग कर रहा है जिसमें आने वाले कुछ सालों में उसकी ज्यादा कमाई विमानों से नहीं, बल्कि जमीन से होगी और वो जमीन रनवे के बाहर वाली होगी.
कंपनी का साफ कहना है कि वो अब Non-Aeronautical बिजनेस से अपनी 70% तक कमाई करना चाहती है. यानी फ्लाइट्स, टिकट, पार्किंग या रनवे से नहीं, बल्कि मॉल, होटल और ऑफिस टावर से पैसा आएगा. इस पूरे प्लान का सेंटर पॉइंट है, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसके आसपास Adani group एक नया Airport City खड़ा करने जा रहा है.
अब तक हम सोचते थे कि एयरपोर्ट का मतलब सिर्फ विमान और उड़ानें होती हैं, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. कंपनियां एयरपोर्ट के साथ-साथ रियल एस्टेट का नया मॉडल बना रही हैं, जिसमें फ्लाइट से ज्यादा कमाई लोगों की लाइफस्टाइल से होने वाली है. अब Adani का ये नया बिजनेस मॉडल क्या है? क्या अब एयरपोर्ट के नाम पर नए शहर बसाए जा रहे हैं और इससे आम आदमी, शहर और निवेश पर क्या असर होगा? इन सारे सवालों के जवाब आज हम आपको इस वीडियो में देने की कोशिश करेंगे.