Gold-Silver में जारी लगातार गिरावट का दौर, अभी खरीदें या थोड़ा रुकें? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. 18 अक्टूबर से शुरू हुई इस गिरावट के बाद अब गोल्ड की कीमत ₹1.25 लाख प्रति 10 ग्राम से नीचे आ चुकी है. वही, सिल्वर की कीमतों में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है. जिन निवेशकों ने हाल में खरीदारी का मन बनाया था, उनके लिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी थोड़ा रुकना समझदारी होगी, क्योंकि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में कमजोरी जारी है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से गोल्ड की चमक फिलहाल फीकी पड़ी है. वहीं, निवेशक अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली ब्याज दर घोषणा पर नजर बनाए हुए हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर कीमतें कुछ और नीचे आती हैं, तो यह लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए गोल्ड में एंट्री का अच्छा मौका हो सकता है. फिलहाल शॉर्ट-टर्म में सतर्क रहना ही बेहतर रणनीति मानी जा रही है.