GST Reforms 2025 : GST पर सरकार का तोहफा, क्या आपको मिलेगा फयदा?

अब GST के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी होंगे. इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे. GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी. वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम GST फ्री होंगे. वहीं इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा. 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी. साथ ही लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर अब 28 फीसदी की जगह 40 फीसदी GST लगेगा. मध्यम और बड़ी कारें, 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें इस स्लैब में आएंगे. वित्त मंत्री ने बताया कि नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे. हालांकि, तंबाकू वाले सामान पर नई 40 फीसदी GST दर अभी लागू नहीं होगी. इन बदलावों का मकसद आम आदमी को राहत देना, छोटे व्यवसायों को सपोर्ट करना और हानिकारक उत्पादों जैसे तंबाकू पर टैक्स बढ़ाकर उनके उपयोग को कम करना है.