अनिल अंबानी के ADAG ग्रुप पर SFIO की जांच शुरू, MCA ने दिए आदेश, फंड डायवर्जन और वित्तीय गड़बड़ी का मामला
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ADA ग्रुप (ADAG) के खिलाफ सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) जांच के आदेश दिए हैं. यह कदम फंड डायवर्जन और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद उठाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बैंकों और ऑडिटर्स ने कंपनी खातों में संदिग्ध ट्रांजेक्शन और गड़बड़ियों की रिपोर्ट दी थी. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांचों में भी पब्लिक फंड के दुरुपयोग और बकाया लोन न चुकाने के कई मामले सामने आए थे. अब SFIO बैंकों, ऑडिटर्स और रेटिंग एजेंसियों की भूमिका की भी जांच करेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड जैसी कंपनियां जांच के दायरे में हैं. आइए विडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.