Microsoft Layoffs : इतने कर्मचारी गंवाने वाले हैं नौकरी, भारत में भी पड़ेगा नौकर‍ियों पर असर

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Microsoft ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर छंटनी (Layoff) का ऐलान किया है. कंपनी इस बार करीब 6,000 कर्मचारियों की नौकरियां खत्म करने जा रही है. हैरानी की बात ये है कि यह छंटनी सिर्फ एक या दो विभागों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर LinkedIn जैसे लोकप्रिय डिवीजनों तक देखा जा रहा है. Microsoft का यह कदम सिर्फ लागत में कटौती नहीं दर्शाता, बल्कि इसके पीछे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तेजी से बढ़ती मौजूदगी भी एक बड़ा कारण मानी जा रही है. कंपनी अब ऐसे टूल्स और सेवाओं पर ध्यान दे रही है जो कम कर्मचारियों के साथ ज्यादा काम कर सकें.

अब सवाल ये उठता है कि क्या ये छंटनी सिर्फ अमेरिका तक सीमित रहेगी? या फिर इसका प्रभाव भारत समेत दुनियाभर के कर्मचारियों पर भी पड़ेगा? Money9 की इस खास वीडियो में जानिए इस Layoff के पीछे की पूरी कहानी, और क्या आपकी नौकरी पर भी इसका असर पड़ सकता है.