NPCI ने UPI पेमेंट में किया बड़ा बदलाव, जानें कैसे ठगी पर लगेगी लगाम और भुगतान होगा सेफ
NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI के जरिये होने वाले भुगतान में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब जल्द ही ऐसे फ्रॉड पर लगाम लग जाएगी, जिसमें किसी और की पहचान पर ठग लोगों से यूपीआई के जरिये भुगतान लेते थे. UPI भुगतान को सुरक्षित बनाने के लिए NCPI की तरफ से सुरक्षा की एक और लेयर जोड़ दी गई है. अब UPI लेन-देन से पहले बेनिफिशियरी का वेरिफाइड बैंक नाम प्रदर्शित होगा. इसे NPCI ने सभी पेमेंट ऐप के लिए अनिवार्य कर दिया है. NPCI का इसका उद्देश्य भ्रामक प्रदर्शन नामों को खत्म कर धोखाधड़ी को रोकना है. मौजूदा व्यवस्था में ज्यादातर भुगतान वर्चुअल आइडी के जरिये होते हैं. ऐसे में स्कैमर दूसरे लोगों नाम और पहचान के जरिये ठगी करते हैं. मौजूदा व्यवस्था की इस कमी से निपटने के लिए अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यह अनिवार्य किया है कि सभी UPI एप्लिकेशन को ग्राहक को अंतिम लाभार्थी का नाम तभी दिखाना अनिवार्य किया है.