RBL बैंक के शेयरों में 11 फीसदी की बढ़त, तिमाही नतीजों से मिले रहे अच्छे दिन शुरू होने के संकेत?
RBL बैंक के शेयरों में 11 फीसदी की बढ़त देखी गई है. क्योंकि स्टॉक विश्लेषकों का मानना है कि निजी बैंक के लिए एसेट क्वालिटी और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) के मामले में सबसे खराब दौर खत्म हो सकता है. यह तब हो रहा है जब RBL बैंक का चौथे तिमाही का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) कंसेंसस अनुमान से 4 फीसदी कम रहा, जो नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और प्रावधानों की कमी के कारण था. बैंक का लोन ग्रोथ साल दर साल केवल 10 फीसदी रहा, जो अनसेक्योर लोन में गिरावट के कारण था, लेकिन विश्लेषकों को भविष्य में सुधार की उम्मीद है.
तिमाही के लिए आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ 80 फीसदी घटकर 68.7 करोड़ रुपये रह गया. आधार तिमाही के मुकाबले अन्य आय में वृद्धि और दिसंबर तिमाही की तुलना में कम प्रावधानों के बावजूद यह आंकड़ा अधिक रहा. तिमाही के लिए अन्य इनकम 1,000 करोड़ रुपये रही.