Live Update

रिलायंस एजीएम 2024 : वैश्विक अनिश्चितता के दौर में नए भारत का उदय होना निश्चित : मुकेश अंबानी

AGM में जियो की 5G सेवाओं की कीमत की जानकारी दी जा सकती है. फिलहाल कंपनी अपनी 5जी सेवा मुफ्त में उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा कंपनी के आईपीओ व उत्तराधिकार से जुड़ी घोषणाएं भी संभव हैं.

मुकेश अंबानी के 'जियो' मॉडल अपनाने के लिए बेकरार है अफ्रीकी देश, ऐसे बदल जाएगी इस देश की तस्वीर Image Credit: RIL Live Feed

Summary

  1. न्यू एनर्जी कारोबार रिलायंस के ताज में हीरे की तरह चमकेगा : मुकेश अंबानी
  2. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किफायती बैटरी बनाएगी रिलायंस : मुकेश अंबानी
  3. रिलायंस हजीरा में बनाएगा देश का पहला इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट
  4. वैश्विक चुनौतियों के बावजूद ऑयल टू केमिकल क्षेत्र में 5 लाख करोड़ का कारोबार किया
  5. रिलायंस रिटेल ने दर्ज की 28.4% की सालाना वृद्धि : ईशा अंबानी

Live Coverage

  • Aug 29 2024 04:11 PM IST

    न्यू एनर्जी कारोबार रिलायंस के ताज में हीरे की तरह चमकेगा : मुकेश अंबानी

    रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका विजन और मिशन भारत को हरित और स्वच्छ ऊर्जा में दुनिया का अग्रणी देश बनाना है. उन्होंने कहा, हम अपने विजन को निर्धारित समय सीमा के भीतर वास्तविकता में बदलने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
    हमारे इन सपनों को पूरा करने के लिए जामनगर दुनिया की ऊर्जा राजधानी बनने जा रही है. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि 2025 तक जामनगर हमारे नए ऊर्जा व्यवसाय का उद्गम स्थल भी बन जाएगा, जहां धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स एक ही स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे आधुनिक, मॉड्यूलर और एकीकृत इकोसिस्टम होगा, जो मोटे तौर पर रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार के ताज में हीरे की तरह चमकेगा.

  • Aug 29 2024 03:49 PM IST

    सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किफायती बैटरी बनाएगी रिलायंस : मुकेश अंबानी

    सौर ऊर्जा और रिन्युएबल एनर्जी की चर्चा करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इंटिग्रेटेड बैटरी बनाने वाली फैक्टरी लगा रही है. इससे सस्ती बैटरी बनाना संभव होगा, जो सौर ऊर्जा को इस्तेमाल करने में सबसे अहम है. यह फैक्टरी गुजरात के जमानगर में लगाई जा रही है. यहां उत्पादन अगले वर्ष के मध्य में शुरू हो जाएगा.

    यहां घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, टेलीकॉम और ईवी के लिए इस्तेमाल होने वाली बैटरियां बनाई जाएंगी.
    यह दुनिया की पहली पूरी तरह आत्मनिर्भर बैटरी गीगा फैक्टरी होगी, जहां बैटरी बनाने वाले केमिकल से लेकर, बैटरी सेल और बैटरी पैकेजिंग का काम एक जगह होगा.

  • Aug 29 2024 03:45 PM IST

    रिलायंस हजीरा में बनाएगा देश का पहला इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट

    मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्री हजीरा में देश का पहला विश्वस्तरीय इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट बनाने जा रही है। यह प्लांट दुनिया के तीन सबसे बड़े प्लांट में शामिल होगा. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में इस्तेमाल के लिए कार्बन फाइबर के कंपोजिट्स की आपूर्ति के लिहाज से यह गेम चेंजर होगा.

  • Aug 29 2024 03:28 PM IST

    वैश्विक चुनौतियों के बावजूद ऑयल टू केमिकल क्षेत्र में 5 लाख करोड़ का कारोबार किया

    मुकेश अंबानी ने अपने तेल और रासायन से जुड़े कारोबार के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि तमाम वैश्विक चुनौतियों के बाद भी ऑयल टू केमिकल यानी ओटूसी क्षेत्र में कंपनी ने 62 हजार करोड़ के ईबीआईटीडीए के साथ 5 लाख करोड़ का कारोबार किया है.

  • Aug 29 2024 03:19 PM IST

    रिलायंस रिटेल ने दर्ज की 28.4% की सालाना वृद्धि : ईशा अंबानी

    रिलायंस के रिटेल कारोबार को संभाल रहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेन के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने 28.4% की सालाना वृद्धि के साथ 23,082 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है. इसके अलावा 21% सालाना वृद्धि के साथ 11,101 करोड़ रुपये का का शुद्ध लाभ अर्जित किया है.

  • Aug 29 2024 03:14 PM IST

    सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने के पहले 100 दिन में ही जियो सिनेमा के 15 लाख ग्राहक बने

    जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो इस डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म के पहले 100 दिन में ही 15 लाख ग्राहक बन गए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके मीडिया कारोबार ने 10 हजार करोड़ की आय हासिल की है.

  • Aug 29 2024 03:06 PM IST

    जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर के तहत मिलेगा 100 जीबी फ्री क्लाउड स्पेस

    मुकेश अंबानी ने जियो ने एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का एलान करते हुए कहा कि सभी जियो ग्राहकों को 100 जीबी फ्री क्लाउड स्पेस दिया जाएगा.

  • Aug 29 2024 02:50 PM IST

    जीवन के हर क्षेत्र को एआई से जोड़ेगा जियो ब्रेन : मुकेश अंबानी

    मुकेश अंबानी ने जियो के एआई मॉड्यूल जियो ब्रेन का एलान करते हुए कहा कि यह जीवन के हर क्षेत्र को एआई से जोड़ेगा. उन्होंने कहा, जियो ब्रेन हमें जियो के जरिये एआई को अपनाने में तेजी लाने, तेज निर्णय लेने, ज़्यादा सटीक अनुमान लगाने करने और ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाएगा.
    रिलायंस जीवन के हर क्षेत्र तक एआई को पहुंचाएगी.

  • Aug 29 2024 02:42 PM IST

    अलग-अलग करों के तौर पर रिलायंस ने देश के खजाने में दिए 1.86 लाख करोड़ रुपये

    मुकेश अंबानी ने बताया कि वित्तवर्ष 2023-24 में रिलायंस समूह ने अलग-अलग करों और शुल्कों के तौर पर देश के खजाने में 1,86,440 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस समूह ने देश के खजाने में सबसे ज्यादा योगदान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में राजकोष में कुल ₹5.5 लाख करोड़ का योगदान दिय है.

  • Aug 29 2024 02:37 PM IST

    देश के कुल निर्यात में रिलायंस की हिस्सेदारी 8 फीसदी से ज्यादा

    मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस समूह ने वित्तवर्ष 2024 में करीब 2,99,832 करोड़ रुपये का निर्यात किया. यह भारत के कुल व्यापारिक निर्यात का करीब 8.2% रहा.

  • Aug 29 2024 02:35 PM IST

    हम 10 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली देश की पहली कंपनी : मुकेश अंबानी

    कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की चर्चा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में रिलायंस देश की पहली कंपनी बनी, जिसने 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. इस दौरान कंपनी का ईबीआईटीडीए ₹1,78,677 करोड़ रहा, जबकि शुद्ध लाभ ₹79,020 करोड़ दर्ज किया है.

  • Aug 29 2024 02:32 PM IST

    RIL जल्द दुनिया की शीर्ष-30 कंपनियों में होगी शामिल : मुकेश अंबानी

    मुकेश अंबानी ने एजीएम में शेयरधारकों से कहा कि जल्द ही RIL दुनिया की 30 सबसे बड़ी और कीमती कंपनियों में शामिल होगी. अंबानी ने कहा, हमारा भविष्य हमारे अतीत से ज्यादा उज्ज्वल है. रिलायंस को वैश्विकस्तर की शीर्ष 500 कंपनियों में शामिल होने में दो दशक से ज्यादा समय लगा, लेकिन इसके बाद के दो दशक में आरआईएल दुनिया की शीर्ष-50 कंपनियों में शामिल हो गई. अब डीप-टेक और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग को रणनीतिक रूप से इस्तेमाल करते हुए बहुत जल्द रिलायंस शीर्ष-30 कंपनियों में जगह बना लेगी.

  • Aug 29 2024 02:25 PM IST

    ग्राहकों को पैसा वसूल उत्पाद देने के लिए कर रहे तकीनक का इस्तेमाल

    मुकेश अंबानी ने कहा रिलायंस ग्राहकों को मिल रही सेवाओं और उत्पादों को पैसा वसूल बनाने के लिए अपने हर व्यवसाय में नई तकनीक के इस्तेमाल पर जो दे रही है. उन्होंने कहा कि उनके व्यवसायों के लिए एक AI-नेटिव डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है और अपने सॉफ्टवेयरों का एक ढांचा बनाया है, जिसमें एंड-टू-एंड वर्कफ्लो और रियल-टाइम डैशबोर्ड को शामिल किया गया है.

  • Aug 29 2024 02:20 PM IST

    वित्त वर्ष 2024 में हमने अनुसंधान एवं विकास पर ₹3,643 करोड़ से अधिक खर्च किए: मुकेश अंबानी

    रिलायंस ने वित्त वर्ष 24 में अनुसंधान एवं विकास पर ₹3,643 करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं. बीते चार वर्षों में अनुसंधान पर कुल ₹11,000 करोड़ से ज्यादा खर्च किया गया है. हमारे पास आज 1,000 से ज्यादा वैज्ञानिक और शोधकर्ता हैं, सभी अहम क्षेत्रों में शोध और अनुसंधान परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.

  • Aug 29 2024 02:08 PM IST

    बोनस के एलान से रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में आया 2.44% का उछाल

    रिलासंय समूह की तरफ स्टॉक मार्केट को दी गई बोनस इश्यू की जानकारी मिलते ही शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. रिलायंस का शेयर गुरुवार को 3006.20 रुपये पर खुला और बोनस के एलान के बाद दोपहर 2 बजे 2.44% के उछाल के साथ 3074.00 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाजार बंद होने के समय 1.52% की बढ़त के साथ 3,041 रुपये पर बंद हुआ.

  • Aug 29 2024 01:59 PM IST

    5 सितंबर को शेयरधारकों को बोनस देने के लिए होगी बोर्ड की बैठक

    एजीएम की शुरुआत से ठीक पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीएसई और एनएसई को बताया कि 5 सितंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी, इस बैठक में सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनी अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में शेयरों पर बोनस का एलान कर सकती है.

देश के सबसे बड़े कारोबारी समूह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की शुरुआत में आरआईएल समूह के चैयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया उम्मीद और चिंता दोनों से भरी. युद्ध और संघर्ष पूरी दुनिया की स्थिरता और अर्थव्यवस्थाओं के लिए खतरा. वैश्विक अनिश्चितता के दौर में नए भारत का उदय होना निश्चित.