सस्ता इंटरनेट बांटने को स्टारलिंक की इंडिया में एंट्री! क्या एयरटेल-जियो की हो जाएगी छुट्टी?
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंक लंबे समय से भारत में एंट्री की तैयारी कर रही है. भारत में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जियो ने 4जी और 5जी के जरिये सस्ते डाटा की जंग शुरू की है. माना जा रहा है कि मस्क भी भारतीय बाजार में जारी सस्ते डाटा की इस जंग में शामिल होने वाले हैं. एनालिस्टों का कहना है कि स्टारलिंक भारत में असीमित डाटा के प्लान की शुरुआत महज 10 डॉलर यानी करीब 850 रुपये प्रति माह से कम कीमत पर शुरू कर सकती हैं. एनालिस्टों का मानना है कि मस्क की कंपनी भारत के इंटरनेट स्पेस में काम कर रहीं, तमाम कंपनियों की तरह बड़े यूजरबेस का फायदा उठाने के लिए प्रिडेटरी प्राइसिंग के मॉडल पर काम कर सकती है. इसके लिए कंपनी मीडियम से लॉन्ग टर्म में 1 करोड यूजरबेस जुटाने का लक्ष्य रख सकती है. स्टारलिंक असल में मस्क की कंपनी स्पेस एक्स की सहायक कंपनी है, जो पूरी दुनिया में सैटेलाइट के जरिये हाईस्पीड इंटरनेट मुहैया कराने की क्षमता रखने का दावा करती है.