India और Pakistan के बीच कारोबार बंद, फिर भी 85000 करोड़ का कारोबार कैसे?
भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन का माहौल है. जंग जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसी स्थिति में आप सोचेंगे कि दोनों देशों के बीच का कारोबार तो चौपट हो गया होगा. बिलकुल सही सोच रहे हैं आप, वैसे भी आपसी मतभेदों के चलते दोनों देशों के बीच कोई खास कारोबार नहीं था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल 10 अरब डॉलर यानी करीब 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का भारतीय माल trade restrictions को बाईपास करके पाकिस्तान पहुंच रहा है. दुबई, सिंगापुर और कोलंबो जैसे बंदरगाहों के माध्यम से उसे पहुंचाया जा रहा है. इकोनॉमिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव यानी (GTRI) से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय फर्म इन बंदरगाहों पर माल भेजती हैं, जहां एक independent कंपनी माल उतारती है और उन प्रोडक्ट्स को बॉन्ड गोदामों में रखती है. यहां ट्रांजिट के दौरान ड्यूटी का भुगतान किए बिना माल स्टोर किया जा सकता है और इसके बाद शुरू होती है असली कहानी. जानें क्या है पूरी कहानी.