ट्रम्प का चीन पर 100% टैरिफ वार! ग्लोबल मार्केट में हड़कंप, भारत के लिए बड़ा मौका या चुनौती?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से आने वाले सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाकर एक नई ट्रेड वॉर की शुरुआत कर दी है. इस फैसले से ग्लोबल मार्केट में भारी उथल-पुथल देखी जा रही है. अमेरिकी नीति का असर न केवल चीनी एक्सपोर्ट पर पड़ेगा, बल्कि विश्व सप्लाई चेन में भी झटका लग सकता है. अब सवाल यह है कि क्या भारत इस संकट को मौके में बदल पाएगा? मेक इन इंडिया के तहत भारत को एक वैकल्पिक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने का मौका मिल सकता है, लेकिन साथ ही कच्चे माल की कीमतों, रेयर अर्थ मिनरल्स और एक्सपोर्ट कॉस्ट में बढ़ोतरी जैसी चुनौतियां भी सामने हैं. निवेशकों को भी बाजार में बढ़ते वोलेटिलिटी और ग्लोबल रिस्क्स पर नजर रखनी होगी. आने वाले महीनों में यही तय करेगा कि यह निर्णय भारत के लिए वरदान साबित होगा या संकट. आइए विडियों के माध्यम से पूरी खबर को समझते हैं.