विराट कोहली के रिटायरमेंट से किन ब्रान्डस पर पड़ेगा असर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अपने फैन्स को बड़ा झटका दिया. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी. लंबे से समय से इस फॉर्मेट में एक्टिव रहने और शानदार प्रदर्शन रखने वाले कोहली के लिए भी यह फैसला काफी मुश्किल होगा. हालांकि हम कोहली और उनके प्रदर्शन की बात नहीं करने वाले हैं. हम कोहली के इस संन्यास के बाद दूसरे ब्रांड्स को होने वाले नुकसान की बात बताने आए हैं. कोहली के इस फैसले का असर कई बड़े ब्रांड्स पर पड़ने वाला है. चूंकि कोहली खुद में बड़े ब्रांड है, इसलिए उनके संन्यास ने एमआरएफ जैसे बड़े ब्रॉन्ड्स पर इसका असर पड़ सकता है. आइए आपको इस विषय पर विस्तार से बताए कि आखिर किसी ब्रांड को एक संन्यास से कितना और कैसे नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही एमआरएफ पर इसका क्या असर पड़ने वाला है. जानने के लिए पूरी वीडियो देखें.