SBI ने क्यों कहा, “फ्रॉड हैं अनिल अंबानी” जानें बैंक के तगड़े एक्शन के पीछे की पूरी कहानी, क्या करेगी CBI?

कभी देश के सबसे सफल कारोबारियों में शुमार अनिल अंबानी के लिए संकट के बादल छंटते नजर नहीं आ रहे. अब भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने उन्हें और उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (RCom) को “फ्रॉड” घोषित कर दिया है. SBI की तरफ से उठाए गए इस कड़े कदम की वजह से न केवल अनिल अंबानी की कारोबारी छवि को बड़ा झटका लगा है, बल्कि आगे गंभीर कानूनी कार्रवाई का रास्ता भी खुल गया है. SBI और अन्य बैंकों का रिलायंस कम्युनिकेशन पर हजारों करोड़ रुपये का बकाया है. बैंक का आरोप है कि कंपनी ने लोन लेने के बाद जानबूझकर उसे चुकाने में लापरवाही दिखाई. इसके अलावा फंड डायवर्जन और फर्जी दस्तावेजो को इस्तेमाल किया गया. इस तरह अनिल अंबानी और उनकी कंपनी ने देश की बैंकिंग प्रणाली के लिए गंभीर जोखिम पैदा किया, जो कानून के तहत आपराधिक धोखाधड़ी की श्रेणी में है. SBI ने इस मामले को नियमों के तहत 24 जून, 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक को रिपोर्ट किया है. अब माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही CBI की एंट्री हो सकती है.