Vi को खरीदेंगे Jio-Airtel या बनेगा अगला BSNL?
देश की तीसरी बड़ी Telecom Company Vodafone Idea बंद होने की कगार पर है. ये Vodafone Idea के लिए तो झटका है ही, साथ ही उन निवेशकों के लिए भी एक बड़ा झटका है जिन्होंने Vodafone Idea Shares खरीद रखे हैं. 19 मई को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से Vi Shares में भारी गिरावट आई है और निवेशकों की मोटी रकम डूब गई. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वाकई Vodafone Idea अब हमेशा के लिए बंद हो जाएगी? क्या सरकार या फिर मार्केट के बिग प्लेयर्स Vodafone Idea को बचाएंगे या इसे यूं ही डूबने देंगे? क्या अब Vodafone Idea Limited के पास बचने का कोई रास्ता बचा है? तो Money9 की इस वीडियो में हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देंगे और ये भी बताएंगे कि Vodafone Idea AGR Due Case पर Bharti Airtel के Ex CEO Sanjay Kapoor ने क्या कहा है?