Money Central: CITU के आरोप से 8th Pay Commission से सैलरी में बढ़ोतरी तक, सभी पर होगी बात

CITU (Centre of Indian Trade Unions) के खोरधा जिला अध्यक्ष सुरेश राउत्रे ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी सरकार सिर्फ अडानी और अंबानी का साथ दे रही है, मजदूरों की बिल्कुल भी परवाह नहीं कर रही. हम मजदूरों के लिए न्यूनतम पेंशन 9000 रुपये प्रति माह की मांग कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि मजदूरों के लिए ₹26,000 का न्यूनतम वेतन और पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को फिर से लागू करना बेहद जरूरी है. मजदूर संगठनों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में सरकार को मजदूरों और पेंशनधारकों के हितों की रक्षा करनी चाहिए. इसी बीच एक और बड़ी खबर यह है कि 8th Pay Commission, जिसे वित्त वर्ष 2027 (FY27) में लागू किया जा सकता है, से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों की आय में 30-34% तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. Ambit Capital के अनुसार, इससे लाखों सरकारी कर्मचारियों को राहत मिल सकती है.