विदेश जाने का है प्लान? भारत के इन स्टेशनों से डायरेक्ट जाती है ट्रेन; देखें लिस्ट – Money9live
HomeIndiaindia direct international train routes raxaul radikapur jaynagar haldibari munabav border stations
विदेश जाने का है प्लान? भारत के इन स्टेशनों से डायरेक्ट जाती है ट्रेन; देखें लिस्ट
भारत के कई सीमावर्ती रेलवे स्टेशन सीधे पड़ोसी देशों से कनेक्टेड हैं, जो यात्रियों को नेपाल और बांग्लादेश तक आसानी से पहुंचने की सुविधा देते हैं. रक्सौल और जयनगर से नेपाल के लिए ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं, जबकि राधिकापुर और हल्दीबाड़ी स्टेशन बांग्लादेश के लिए प्रमुख रूट प्रदान करते हैं.
रक्सौल जंक्शनरक्सौल जंक्शन बिहार का एक प्रमुख स्टेशन है. अगर कोई नेपाल जाना चाहता है तो यह एक महत्त्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है. यहां से आप आसानी से नेपाल के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. भारत कई पड़ोसी देशों के लिए ट्रेनें चलाता है, जिनमें नेपाल भी शामिल है.
1 / 5
राधिकापुर रेलवे स्टेशन राधिकापुर रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में स्थित है. यहां से पड़ोसी देश बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा संचालित होती है. यहां से मालगाड़ी और यात्री ट्रेन, दोनों देशों को जोड़ती हैं. अगर आप बांग्लादेश ट्रेन से जाना चाहते हैं तो यहां से यात्रा कर सकते हैं.
2 / 5
मुनाबाव रेलवे स्टेशन वर्तमान में मुनाबाव रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है. थार लिंक एक्सप्रेस, जो कभी इस रूट पर चलती थी, अभी संचालित नहीं है. यह ट्रेन जोधपुर से कराची तक जाती थी और मुनाबाव से होकर गुजरती थी, लेकिन अब यह सेवा बंद हो चुकी है.
3 / 5
हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में स्थित एक सीमावर्ती स्टेशन है, जो बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है. यह स्टेशन बांग्लादेश के चिल्हाटी रेलवे स्टेशन से कनेक्टेड है, और दिसंबर 2020 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा चिल्हाटी–हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया गया था. इस लाइन का उपयोग अब भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री और मालगाड़ियों के संचालन हेतु किया जाता है.
4 / 5
जयनगर रेलवे स्टेशन बिहार के जयनगर रेलवे स्टेशन से नेपाल के लिए डायरेक्ट ट्रेन सेवा उपलब्ध है, जो यात्रियों को सीधे नेपाल के जनकपुर (कुर्था) तक ले जाती है. यह भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन माना जाता है और सीमा पार करने का एक सुविधाजनक माध्यम है. ट्रेन सीमा पार करने के बाद हल्के चेक के बाद नेपाल में प्रवेश करती है, जिससे यह यात्रा का एक सस्ता और आसान विकल्प बन जाता है.