India’s Largest Solar Park | Adani ने कहां बनाया दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट?
गुजरात के कच्छ जिले के खवड़ा में बन रहा खवड़ा सौर ऊर्जा पार्क (गुजरात हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क) दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस विशाल परियोजना का लक्ष्य 30 गीगावाट (GW) बिजली का उत्पादन करना है, जो सौर और पवन ऊर्जा के संयोजन से होगा. परियोजना का एक हिस्सा पहले ही सक्रिय हो चुका है और शुरुआती दो वर्षों में 2GW बिजली का उत्पादन कर रहा है. इस परियोजना के पूर्ण रूप से चालू होने पर यह 16 से 18 मिलियन घरों को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेगा. खवड़ा पार्क भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है, जो न केवल देश को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जाएगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की सौर और पवन ऊर्जा में नेतृत्व भूमिका को मजबूती देगा. पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. ऐसे में आइए जानते हैं पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से.