Convertible Term Plan: वक्त के साथ कैसे बदलें जरूरत के हिसाब से लाइफ इंश्योरेंस!

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, लेकिन तैयारी से आप अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं. इसी तैयारी का नाम है जीवन बीमा. हर उस व्यक्ति को लाइफ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए जो घर की कमाई लाता है. लेकिन जब उम्र बढ़ती है तो जिम्मेदारी भी बदलती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पहले लिया गया टर्म प्लान आगे भी काम का रहेगा?

इसका जवाब है Convertible Term Plan. इसमें आप अपने बीमा को वक्त और जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं. जैसे कि शुरू में आपने प्योर टर्म प्लान लिया लेकिन आगे चलकर आपको हेल्थ कवर या रिटायरमेंट बेनिफिट भी चाहिए तो उसी पॉलिसी को बिना नई मेडिकल जांच के दूसरे प्लान में बदला जा सकता है.

इससे दो फायदे होते हैं: पहला, समय पर सुरक्षा का दायरा बढ़ता है और दूसरा, नया बीमा खरीदने का खर्च और झंझट नहीं होता.

तो अगर आप अपनी बीमा पॉलिसी को लचीलापन देना चाहते हैं और हर मोड़ पर परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो Convertible Term Plan को जरूर समझें.