क्या 2 मेगा IPO लाने की तैयारी कर रहे बड़े मुकेश अंबानी, Jio Financial के शेयरों में तेजी क्यों?
Jio BlackRock New Mutual Fund में सिर्फ 3 दिन में 17,800 करोड़ रुपये की बंपर इन्वेस्टमेंट आई है और इसके बाद से Jio Financial Services Share में फिर से तेजी भी देखने को मिली है. इतना ही नहीं, इस वक्त Reliance Group मार्केट में जो भी कदम उठा रहे हैं, उसे Jio IPO और Reliance Retail IPO से पहले की तैयारी भी माना जा रहा है. क्या वाकई मुकेश अंबानी अपनी टेलीकॉम और कंटेंट कंपनी जियो और रिलायंस रिटेल का आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर वाकई ऐसा है, तो इससे पहले उनकी Jio Financial Services में जारी तेजी कितने दिन और जारी रहेगी, क्या नई कंपनियों के आईपीओ से Jio Financial Services की कमाई पर कोई असर पड़ेगा. इस वीडियो में इन सभी सवालों का जवाब दिया गया है. जानते हैं Jio Blackrock Mutual Fund के बारे में. Jio Financial Services Share के बारे में कि Jio Finance Share कहां तक जा सकता है और इसमें अभी खरीदारी करनी चाहिए या नहीं. एक्सपर्ट Jio Finance Share पर क्या कहते हैं? साथ ही Jio IPO और Reliance Retail IPO की भी चर्चा करेंगे.