Renewable Energy Sector में ₹25,000 करोड़ के IPOs की तैयारी, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
भारत का Renewable Energy सेक्टर अब तेजी से आगे बढ़ते हुए पूंजी बाजार में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है. आने वाले महीनों में लगभग 25,000 करोड़ रुपये के IPOs लाने की तैयारी हो रही है. इस लिस्ट में कई जानी-मानी ग्रीन एनर्जी कंपनियां शामिल हैं, जिनमें Emmvee Photovoltaic, Juniper Green Energy, Saatvik Green Energy और Prozeal Green जैसी कंपनियां सबसे आगे हैं. इसके अलावा Hero Future Energies और SAEL Solar भी IPO pipeline में शामिल हैं. जानकारों का कहना है कि भारत सरकार के 500 GW Renewable Energy Target को देखते हुए निवेशकों के लिए यह सेक्टर लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का बेहतरीन मौका है.
विशेषज्ञ मानते हैं कि जैसे-जैसे भारत क्लीन एनर्जी और Energy Transition की ओर बढ़ रहा है, Renewable IPOs न केवल निवेशकों को विविध पोर्टफोलियो (Portfolio Diversification) का अवसर देंगे बल्कि मजबूत रिटर्न का भी वादा कर सकते हैं. मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि FY26 का IPO कैलेंडर ग्रीन एनर्जी कंपनियों से भरपूर रहने वाला है. खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए यह एक गोल्डन चांस साबित हो सकता है.