Stallion India IPO Allotment Status: करीब दोगुनी कमाई होने की है संभावना, जल्दी चेक करें शेयर मिले या नहीं!
Stallion India Fluorochemicals IPO की लिस्टिंग 23 जनवरी को हो सकती है, जबकि अलॉटमेंट 21 जनवरी को संभावित है.अगर आपने इस IPO में निवेश किया है, तो आप BSE की वेबसाइट या रजिस्ट्रार की आधिकारिक साइट पर जाकर पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या डीमैट अकाउंट डिटेल्स से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
GMP (Grey Market Premium) पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए यह अहम होगा कि शेयर बाजार में इसकी कितनी मजबूत लिस्टिंग हो सकती है.GMP निवेशकों को यह संकेत देता है कि लिस्टिंग प्रीमियम या डिस्काउंट पर हो सकती है. क्या Stallion India Fluorochemicals IPO लिस्टिंग पर मुनाफा देगा? GMP का मौजूदा ट्रेंड क्या कहता है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखें Money9 का यह वीडियो.