KSH International IPO में होगी कमाई?

शेयर बाजार में नए IPO को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी हमेशा बनी रहती है, लेकिन हर IPO लिस्टिंग के साथ कमाई की गारंटी नहीं देता है. KSH International IPO को लेकर भी बाजार में यही सवाल उठ रहा है कि इसमें तुरंत मुनाफा क्यों नहीं दिख रहा है. इस वीडियो में हम आसान भाषा में समझाएंगे कि कंपनी के फंडामेंटल्स कितने मजबूत हैं, IPO को लेकर निवेशकों का रिस्पॉन्स कमजोर क्यों रहा और किन वजहों से यह इश्यू फिलहाल ठंडा नजर आ रहा है. साथ ही यह भी चर्चा होगी कि क्या KSH International का शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है या इसमें जोखिम ज्यादा है.

अगर आप IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं या लॉन्ग टर्म के लिए सही शेयर तलाश रहे हैं, तो यह वीडियो आपके लिए मददगार हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.