जियो ब्लैकरॉक का जलवा! 2 स्कीम से जुटाए 15,000 करोड़, NFO मार्केट में छाई बादशाहत

जियो ब्लैकरॉक एएमसी (Jio BlackRock AMC) ने जुलाई 2025 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. कंपनी ने पिछले महीने तीन नई म्यूचुअल फंड स्कीम (NFO) लॉन्च की थीं. इनमें जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड, जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड और जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड शामिल हैं. इन योजनाओं से लिक्विड फंड और मनी मार्केट फंड को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में जुलाई में कुल 30 NFO आए, जिनमें लगभग 30,000 करोड़ जुटाए गए. लेकिन सबसे बड़ा हिस्सा अकेले जियो ब्लैकरॉक के खाते में गया. दो स्कीम ने ही 15,000 करोड़ से ज्यादा की राशि जुटा ली, यानी कुल NFO कलेक्शन का आधा हिस्सा. इस सफलता का बड़ा कारण है जियो का मजबूत ब्रांड, ब्लैकरॉक का वैश्विक अनुभव और निवेशकों में भरोसा. लिक्विड और मनी मार्केट फंड दोनों ही कम जोखिम और हाई लिक्विडिटी वाले प्रोडक्ट हैं, जो शॉर्ट-टर्म निवेश करने वालों के लिए आकर्षक रहे. विशेषज्ञ मानते हैं कि जियो ब्लैकरॉक की यह धमाकेदार एंट्री न केवल प्रतिस्पर्धियों को चुनौती देगी, बल्कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेशकों का भरोसा और भी मजबूत करेगी.