SIP बेहतर या Lump Sum?
पिछले कुछ समय से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. निवेशक भारी संख्या में म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. आमतौर पर म्यूचुअल फंड को अच्छे रिटर्न के रूप में चुना जाता है. लेकिन निवेश शुरू करने से पहले निवेशकों के मन में एक सवाल जरूर कौंधता होगा कि म्यूचुअल फंड में निवेश का सही तरीका क्या है? इससे इतर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और लंपसम निवेश में क्या अंतर है? असल में लंपसम निवेश होता क्या है और यह सिप यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान से कितना अलग है. किस तरह के निवेशकों के लिए कौन-सा ऑप्शन अच्छा है? एकमुश्त निवेश और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कैसा असर होता है? दोनों तरीकों में से कम जोखिम किसमें है. निवेश करने से पहले आपको इन दोनों म्यूचुअल फंड की जानकारी होनी चाहिए. इस बाबत पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो.