निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड: 30 साल में 1 लाख का निवेश बना 4 करोड़

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड इस साल अपने 30 साल पूरे कर रहा है. 1995 में शुरू हुए इस फंड ने लंबी अवधि में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. शुरुआत में यदि किसी ने 1 लाख रुपए का लंपसम निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 4 करोड़ रुपए होती. फंड ने 30 साल में 22.2% की CAGR हासिल की है.

अगर किसी ने हर महीने 1 हजार रुपए SIP में लगाए होते, तो कुल निवेश 3.6 लाख रुपए अब 2.25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो 23% XIRR रिटर्न दर्शाता है. पिछले दस सालों में अन्य मिड-कैप फंड जैसे एडलवाइस, कोटक और इन्वेस्को ने भी 17% से 19% सालाना रिटर्न दिया है.

फंड का निवेश विविध सेक्टर्स में है. सबसे बड़ा अलॉटमेंट फाइनेंशियल सेक्टर में है, जो AUM का 25% है. इसके अलावा कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और इंडस्ट्रियल सेक्टर में 17-17% निवेश है. हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी, एनर्जी और मटीरियल्स में भी निवेश होता है. इस डाइवर्सिफिकेशन से लॉन्ग टर्म में पोर्टफोलियो मजबूत और संतुलित बना रहता है.