RBI के बाद देश के खजाने में किसने डाले ₹12 लाख करोड़?
वित्त वर्ष 2024-25 में विदेशों में रहने वाले भारतीयों ने रिकॉर्ड 135.46 बिलियन डॉलर, यानी लगभग 11.60 लाख करोड़ रुपये रुपये भारत भेजे हैं. यह रकम पिछले साल की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा है और 8 साल पहले (2016-17) भेजे गए $61 बिलियन (₹5.22 लाख करोड़) से दोगुनी से भी ज्यादा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत पिछले एक दशक से दुनिया में सबसे ज्यादा रेमिटेंस (विदेश से भेजा गया पैसा) पाने वाला देश बना हुआ है. सीधे शब्दों में कहें तो, विदेशों में बसे भारतीय हर साल बड़ी मात्रा में पैसे अपने परिवार और देश को भेजते हैं, जो भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में बड़ी भूमिका निभाता है. पहले सबसे ज्यादा पैसा भारत को गल्फ देशों (जैसे सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, कतर) से आता था, लेकिन अब वहां से आने वाली रकम में कमी आ रही है. सीधे शब्दों में कहें तो, अब विदेशों में बसे भारतीयों का सबसे बड़ा योगदान विकसित देशों से आ रहा है, ना कि गल्फ देशों से जैसा पहले होता था.