लॉन्च हुआ e-Passport, जानें कैसे होगा इस्तेमाल?
अब आपके बाकी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की तरह आपका पासपोर्ट भी स्मार्ट और डिजिटल हो गया है… दरअसल, भारत सरकार ने देशभर में ई-पासपोर्ट सेवा की शुरूआत कर दी है…इस लॉन्च के साथ ही देश के सभी नागरिक ई-पासपोर्ट का विकल्प चुन सकते हैं…विदेश मंत्रालय की तरफ से ये पहल Passport Seva Program (PSP) 2.0 के तहत की गई है…आपको बता दें कि ई-पासपोर्ट की शुरुआत 1 अप्रैल, 2024 को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई थी.