Old Pension Scheme: क्या बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम? निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब
लोकसभा में उठे एक सवाल ने एक बार फिर पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बनाम नई पेंशन स्कीम (NPS) की बहस को तेज कर दिया है. लंबे समय से केंद्रीय सरकारी कर्मचारी, जिनकी नियुक्ति उन वैकेंसी के आधार पर हुई थी जो NPS लागू होने से पहले विज्ञापित हुई थीं, पुरानी पेंशन का लाभ बहाल करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पुरानी पेंशन स्कीम के नियमों के तहत शुरू हुई थी, इसलिए उन्हें OPS का हक मिलना चाहिए.
इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में OPS की बहाली पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. सरकार ने दो टूक कहा कि NPS ही लागू रहेगा और इसमें किसी तरह का बदलाव या अपवाद की संभावना नहीं है. हालांकि, कर्मचारियों का मानना है कि OPS उनकी वित्तीय सुरक्षा और रिटायरमेंट जीवन की स्थिरता के लिए जरूरी है. विशेषज्ञों के अनुसार, OPS और NPS के बीच यह खींचतान आने वाले समय में और गहराने वाली है.