PM-KUSUM से सोलर एनर्जी सेक्टर में कितनी आई तेजी, क्या लोगों को मिल रहा है फायदा, देखें वीडियो
आज के समय में जब हमारे सामने जो सबसे बड़ी प्रॉबल्म दिख रही है. वो है क्लाइमेट चेंज. ऐसे में कोल पावर एनर्जी को कम करना सरकारों की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक रही है. इसके लिए जो एक बड़ा चैलेज है वो है एनर्जी ट्रांजिशन.. कन्वेंश्नल से रिन्युएबल में शिफ्ट करने में जिसे सबसे ज्यादा प्रमोट किया गया वो है सोलर एनर्जी को. इसके लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आई जिसमें से जो सबसे बड़ी योजना है वो है. PM-KUSUM योजना. जिसका पूरा नाम है Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha evam Utthaan Mahabhiyan. 2019 में शुरू हुई ये योजना आज 6 साल बाद कहां तक पहुंची है. वो इस योजना को लेकर कितना जागरूक है और ये समझेंगे कि समझने की कोशिश करेंगे कि ये योजना जो 2019 से 2026 तक चलने वाली है.यानी 1 साल से भी कम का समय बचा है. वो अभी कहां पर खड़ी हैं. आज हम इस योजना का पूरा विवरण बताएंगे.