गोल्ड में सही निवेश: ETF, SGB या फंड – क्या है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन?
सोने को हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन आज के समय में इसमें निवेश करने के कई तरीके उपलब्ध हैं. आप चाहें तो Gold ETFs में निवेश कर सकते हैं, जो स्टॉक एक्सचेंज पर आसानी से खरीदे-बेचे जाते हैं. वहीं Fund of Funds और Multi-Asset Funds उन लोगों के लिए सही हैं जो डायवर्सिफिकेशन चाहते हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से मिलने वाले Sovereign Gold Bonds (SGBs) लंबे समय के निवेशकों के लिए अच्छे ऑप्शन हैं, क्योंकि इनमें ब्याज भी मिलता है और टैक्स बेनिफिट भी होता है. टैक्सेशन की बात करें तो गोल्ड में शॉर्ट-टर्म गेन आपकी इनकम में जुड़कर सामान्य टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्सेबल होता है, जबकि लॉन्ग-टर्म गेन पर इंडेक्सेशन बेनिफिट के साथ 20 फीसदी टैक्स लगता है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आपके पोर्टफोलियो में 10 से 15 फीसदी गोल्ड होना बैलेंस रिटर्न और रिस्क मैनेजमेंट के लिए जरूरी है. आज के दौर में जब ग्लोबल अनिश्चितता और महंगाई बढ़ रही है, सोना अब भी सुरक्षित निवेश का अहम साधन बना हुआ है.