मुकुल अग्रवाल के सुपरस्टार स्टॉक की धूम! 1900% से ज्यादा रिटर्न, अब डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट आज
दोनों कंपनियों ने पिछले कई सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. दिग्गज इंवेस्टर Mukul Mahavir Agrawal के पोर्टफोलियो वाली दो दमदार कंपनियां Pearl Global Industries और Surya Roshni 17 नवम्बर को ex-dividend होने जा रही हैं.
Mukul Mahavir Agrawal Portfolio: मल्टीबैगर स्टॉक्स में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए आने वाला सोमवार खास रहेगा, क्योंकि दिग्गज इंवेस्टर Mukul Mahavir Agrawal के पोर्टफोलियो वाली दो दमदार कंपनियां Pearl Global Industries और Surya Roshni 17 नवम्बर को ex-dividend होने जा रही हैं. पिछले पांच सालों में इन दोनों स्टॉक्स ने जोरदार रिटर्न दिया है और अब डिविडेंड का फायदा देने की स्थिति में हैं.
Pearl Global Industries: 5 साल में 1,947 फीसदी की उछाल
Pearl Global Industries ने बीते पांच सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह स्टॉक 82.45 रुपये से उछलकर 1,691.80 रुपये तक पहुंच गया, यानी 1,947 प्रतिशत का ताबडतोड़ रिटर्न. कंपनी अब 6 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दे रही है और इसका रिकॉर्ड डेट सोमवार, 17 नवम्बर 2025 तय किया गया है. फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है. इससे पहले कंपनी ने मई 2025 में 6.50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड भी दिया था.
सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग के अनुसार मुकेश अग्रवाल के पास कंपनी की 1.74 प्रतिशत हिस्सेदारी, यानी 8 लाख शेयर्स मौजूद हैं. वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत रहा, जहां सितंबर 2025 तिमाही में नेट प्राफिट 25.38 प्रतिशत बढ़कर 73.31 करोड़ रुपये हुआ, जबकि रेवेन्यू 9.24 प्रतिशत बढ़कर 1,312.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का PBT भी सालाना आधार पर 26.77 प्रतिशत उछला. शुक्रवार को स्टॉक हल्की गिरावट के साथ 1,689.10 रुपये पर बंद हुआ.
Surya Roshni Ltd: 5 साल में 334 फीसदी रिटर्न देने वाली स्थिर कंपनी
Surya Roshni, जो जीआई स्टील पाइप और लाइटिंग बिजनेस में जानी जाती है. कंपनी के शेयरों ने भी निवेशकों को लंबे समय में बेहतरीन रिटर्न दिया है. बीते पांच साल में स्टॉक 66.51 रुपये से बढ़कर 274.75 रुपये तक पहुंच गया, यानी कुल 334 प्रतिशत का रिटर्न. कंपनी ने 2.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी 17 नवम्बर 2025 तय की गई है और डिविडेंड भुगतान 10 दिसम्बर 2025 से पहले कर दिया जाएगा. फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है.
सितंबर तिमाही के अनुसार मुकेश अग्रवाल के पास इस कंपनी की 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी, यानी 22 लाख शेयर्स हैं. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में स्टॉक हल्की गिरावट के साथ 274.75 रुपये पर बंद हुआ.
क्यों खास हैं ये दोनों मल्टीबैगर?
दोनों कंपनियों ने पिछले कई सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. दिग्गज निवेशक Mukul Agrawal की हिस्सेदारी इन स्टॉक्स में निवेशकों का भरोसा और मजबूत करती है, जिस वजह से सोमवार का सत्र इन शेयरों के लिए खास बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें- 2100% तक प्रॉफिट बूम! तिमाही नतीजों से चमकी ये 5 कंपनियां, निचले स्तर से भाग रहे शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.