Madhusudan Kela धड़ाधड़ खरीद रहे ये स्टॉक्स, मोटे रिटर्न की है गुंजाइश?
मधुसूदन केला एक जाने-माने इन्वेस्टर हैं और उनकी राय पर लाखों निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते हैं. मधुसूदन केला एक स्मार्ट इन्वेस्टर हैं इसलिए वो बाजार की उस कहावत पर ही काम करते हैं जिसमें कहा गया है Buy on Dip and Sell on Rise यानी गिरावट पर खरीदारी करो और तेजी में बेचो. FY25 की चौथी तिमाही में बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी था. इस बीच कई स्टॉक अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर या काफी कम भाव पर मिल रहे थे. मधुसूदन केला ने इसी सिचुएशन का फायदा उठाते हुए कई स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लिए. मधुसूदन केला ने केवल स्टॉक्स में खरीदारी ही नहीं की बल्कि कुछ कमजोर शेयरों को अपने पोर्टफोलियो से बाहर किया या कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को कम किया. ऐसा नहीं है कि इन स्टॉक्स में अब भी कमाई का मौका नहीं है. आप मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो को फॉलो करके अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर सकते हैं. कौनसे हैं वो स्टॉक्स जो मधुसूदन केला ने गिरावट पर धड़ाधड़ खरीदे? क्या इन स्टॉक्स पैसा लगाकर आपको भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है? इन सवालों के जवाब हम आपको इस वीडियो में देंगे.