LIC को शेयर बाजार से बड़ा झटका, जुलाई में निवेश की वैल्यू ₹46,000 करोड़ घटी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) को जुलाई 2025 में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. कंपनी के शेयर बाजार में किए गए निवेश की वैल्यू केवल एक महीने में 46,000 करोड़ रुपये कम हो गई. इस नुकसान का सबसे बड़ा कारण शेयर बाजार में आई भारी गिरावट है, खासकर Reliance Industries (RIL) के शेयर में आई कमजोरी, जिससे LIC को बड़ा झटका लगा. आंकड़ों के मुताबिक, LIC के कई टॉप निवेश वाले शेयरों में जुलाई में गिरावट देखने को मिली, जिसमें RIL, ITC, SBI और HDFC Bank शामिल हैं. हालांकि कुछ कंपनियों के शेयरों में मामूली फायदा भी हुआ, लेकिन वह कुल नुकसान की भरपाई नहीं कर सका. यह गिरावट बाजार की मौजूदा अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक हालातों के कारण आई है. निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे बाजार में उतार-चढ़ाव के समय सोच-समझकर निवेश करें. समझने के लिए देखें पूरी वीडियो.