म्यूचुअल फंड्स ने इन शेयरों में की भारी ब‍िकवाली, कहीं आपके पोर्टफोलिया में भी तो शामिल नहीं?

म्यूचुअल फंड्स की बाजार में खरीद-फरोख्त आमतौर पर जिन शेयरों में होती है, उन शेयरों की चाल बदल जाती है. चूंकि फंड हाउस जब निवेश करते हैं, तो बड़ी तादाद में शेयर खरीदते हैं और उनका इन्वेस्टमेंट अक्सर लॉन्ग टर्म के लिए होता है, जिससे उन शेयरों की कीमत बढ़ने के बाद स्थिर रहती है. वहीं, जब फंड हाउस किसी शेयर में बिकवाली करते हैं, तो रिटेल इन्वेस्टर इसे उन शेयरों के लिए एक वॉर्निंग साइन माना जाता है. बहरहाल, क्या आपने कभी सोचा है कि जिन Stocks में आप निवेश करते हैं, उनमें देश के सबसे बड़े Mutual Funds क्या कर रहे हैं? अप्रैल 2025 में देश की टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने Nifty के कई दिग्गज शेयरों से दूरी बना ली है. ICICI Bank, ITC, Bharti Airtel जैसी कंपन‍ियों में कटौती की गई है. क्या ये Mutual Funds बाजार में किसी बड़े बदलाव की आहट महसूस कर रहे हैं? आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे वो Stocks जिनमें Mutual Funds ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है और अगर आपके पास भी ये शेयर हैं तो आपको इनमें क्‍या करना चाह‍िए?