FACT, Hindalco, PCJ और Waaree Energies समेत 12 शेयर, अक्टूबर में कहां निवेश करें

अक्टूबर सीरीज में बाजार सपाट नजर आ रहा है. निवेशक अब देख रहे हैं कि Banking, Pharma, FMCG, IT, Metal और Auto सेक्टर में मौके कहां हैं. Festive Season में कौन से शेयर पर नजर रखी जाए और IPO मार्केट में कहां करें फोकस. FACT, Hindalco, PCJ, Waaree Energies, India Glycols, Shakti Pumps, Transrail, Moschip Tech, Rategain, SML Isuzu, Natco Pharma और FirstCry जैसे शेयरों के निवेश से जुड़े सवालों के जवाब दे रही हैं Hem Securities की Senior Research Analyst, Astha Jain.

अक्टूबर में शेयर बाजार सपाट दिख रहा है, लेकिन कुछ सेक्टर्स और कंपनियों में अच्छे मौके मौजूद हैं. Banking और Finance सेक्टर में कुछ मुनाफा देने वाले शेयर फोकस में हैं. Pharma और FMCG कंपनियों में स्थिरता है, इसलिए लंबी अवधि के निवेशकों को फायदा मिल सकता है. IT और Metal सेक्टर में कंपनियों के नतीजे और वैश्विक मांग पर नजर रखना जरूरी है. Auto सेक्टर में भी कुछ कंपनियां अच्छी बढ़त दिखा रही हैं.