मुनाफे में आने वाली है Paytm, शेयर पर JM Financial की बड़ी भविष्यवाणी
बुधवार, 7 मई को One97 Communications के शेयरों में 10% तक की जोरदार तेजी देखने को मिली. यह उछाल कंपनी के मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आया, जो मंगलवार शाम बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे. Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications ने इस तिमाही में ₹545 करोड़ का समेकित घाटा दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही की तुलना में कम है. कंपनी के अनुसार, घाटे में यह कमी मुख्य रूप से पेमेंट प्रोसेसिंग फीस और कर्मचारियों को मिलने वाले लाभों में कटौती के चलते आई है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान लागत नियंत्रण और परिचालन कुशलता में सुधार की वजह से यह बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला. बाजार में निवेशकों ने इस सुधार को सकारात्मक संकेत के रूप में लिया, जिससे कंपनी के शेयरों में मजबूती आई. Paytm ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में घाटा और भी कम करने की दिशा में संकेत दिए हैं.