Pi Coin दुनिया की टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल, 2FA से वॉलेट सुरक्षा भी हुई चुस्त, क्या 5 डॉलर पहुंचेगा भाव?

Pi नेटवर्क का Pi Coin एक्टिव यूजर्स और मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की 15वीं सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बन गया है. इसके अलावा Pi Network ने अपने वॉलेट की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी 2FA की सुविधा शुरू कर दी है.

पाई कॉइन Image Credit: freepik

Pi Network लगातार ट्रेंड में बना हुआ है. एक्टिव यूजर, मार्केट कैप और लिक्विडिटी के लिहाज से पाई कॉइन अब दुनिया की 15वीं सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बन गया है. इसके अलावा इसके नेटवर्क के साथ लगातार नए बिजनेस जुड़ रहे हैं, साथ ही पाई नेटवर्क ने अपने वॉलेट को भी पहले से ज्यादा सिक्योर बना दिया है. इन सभी बदलावों के चलते अब माना जा रहा है कि पाई कॉइन बायनेंस जैसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है, जिसके बाद जल्द ही पाई कॉइन की कीमत 5 डॉलर तक पहुंच सकती है.

फिलहाल, यहां जानते हैं कि पाई नेटवर्क ने वॉलेट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए क्या उपाय किए हैं और इनका कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे यूजर के खाते और Pi कॉइन की सुरक्षा के कैसे बढ़ती है और विशेष रूप से मेननेट ब्लॉकचेन पर माइग्रेशन के लिए यह क्यों अहम है?

2FA क्या है और क्यों जरूरी है?

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी 2FA एक सुरक्षा प्रक्रिया, जिसमें यूजर को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए दो अलग-अलग चरणों का उपयोग करना पड़ता है. Pi नेटवर्क के संदर्भ में यह प्रक्रिया यूजर के ट्रस्टेड ईमेल पते की पुष्टि के साथ पूरी होती है. यह अतिरिक्त सुरक्षा परत सुनिश्चित करती है कि केवल अधिकृत व्यक्ति ही अपने Pi वॉलेट तक पहुंच सके.

ट्रस्टेड ईमेल सेटअप कैसे करें?

2FA पूरा करने से एक ट्रस्टेड ईमेल सेटअप करना होगा. यह सेटअप एक ‘लाइवनेस चेक’ के जरिये पूरा होता है. हालांकि, यह प्रक्रिया केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने KYC प्रक्रिया पूरी की है. ट्रस्टेड ईमेल न केवल 2FA के लिए, बल्कि अकाउंट रिकवरी के लिए भी जरूरी है.

2FA प्रक्रिया कैसे पूरी करें?

एक बार ट्रस्टेड ईमेल जोड़ने के बाद, माइनिंग शुरू करें और फिर मेननेट चेकलिस्ट के जरिये 2FA प्रक्रिया पूरी करने के लिए मिल रहे प्रॉम्प्ट फॉलो करते जाएं. 2FA इंटरफेस में यूजर्स को माइग्रेशन वॉलेट तक पहुंचने की पुष्टि करनी होगी या एक नया वॉलेट बनाकर इसे बदलना होगा. इसके बाद, उन्हें इसके लिए एक सत्यापन ईमेल मिलेगा, जिसे क्लिक करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी होगी. यहां इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि सभी ईमेल noreply@pi.email से मिले हों. किसी दूसरे ईमेल पर भरोसा न करें.

यह भी पढ़ें: Pi Coin लॉन्ग टर्म का चैंपियन! ‘इस साल जा सकता है 4000 के पार’, बनेगा क्रिप्टो मार्केट का नया सितारा?

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.


Latest Stories

‘डेटा नेशन’ बनने की ओर भारत, 7 साल में ₹4 लाख करोड़ का निवेश और 9GW क्षमता, ये 10 शेयर बन सकते हैं कमाऊपूत

Suzlon के शेयर में क्या करें? अभी करेंगे खरीदारी तो मुनाफे के लिए कितना करना होगा इंतजार; जानें- एक्सपर्ट की सलाह

इन 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक पर ना के बराबर कर्ज, 5 साल में दिया 3500% तक रिटर्न, दाम ₹14 से भी कम

Netflix के शेयर का बुरा हाल, अनुमान से कम कमाई ने बिगाड़ी बैलेंसशीट; अब आखिरी में इन शोज के भरोसे कंपनी

इन 4 छोटे शेयरों पर दिग्गज मुकुल अग्रवाल ने लगाया दांव, 50 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, 5 साल में 900% तक रिटर्न

FII के रडार पर ये 3 स्टॉक्स, 19% फीसदी तक बढ़ाई हिस्सेदारी, 9 महीने से कर रहे खरीदारी, फॉर्च्यून भी लिस्ट में शामिल