लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बाजार, रिजल्ट से पहले TCS टूटा, जोमैटो में गिरावट जारी
बुधवार को बाजार बड़े उतार-चढाव के बाद लगभग सपाट स्तर पर लाल निशान में बंद हुआ. लेकिन, गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 162 अंक की गिरावट हुई. FY25 Q3 के नतीजों से पहले TCS के स्टॉक में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं, जेफरीज की तरफ से डाउनग्रेड किए जाने के बाद Zomato में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को भी यह बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.
Summary
- FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
- इस सप्ताह 14 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप
- निफ्टी में बजाज ऑटो बना टॉप गेनर, ONGC टॉप लूजर बना
- Sensex के 30 में से 21 स्टॉक लाल निशान में बंद, zomato टॉप लूजर
- Mobikwik के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
Live Coverage
-
FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
गुरुवार को निफ्टी FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा गिरावट 2.73 फीसदी निफ्टी रियल्टी में देखने को मिली है.
-
इस सप्ताह 14 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप
बुधवार और गुरुवार को बाजार में हुई गिरावट से निवेशकों के पोर्टफोलियो से 6,09,599.84 करोड़ रुपये की पूंजी कम हो गई है.वहीं, सोमवार को हुई गिरावट को भी शामिल कर लिया जाए, तो इस सप्ताह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 14 लाख करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है. बुधवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,39,55,572.06 रह गया. गुरुवार को यह 4,35,57,281.79 करोड़ रुपये रहा. इस तरह एक दिन के भीतर 3,98,290.27 करोड़ रुपये की कमी आई है. वहीं, इस सप्ताह में 14,14,722.81 करोड़ रुपये की कमी आई है.
-
निफ्टी में बजाज ऑटो बना टॉप गेनर, ONGC टॉप लूजर बना
गुरुवार को निफ्टी 162.45 अंक टूटकर 0.69% की गिरावट के साथ 23,526.50 अंक पर बंद हुआ. 23,674.75 पर ओपन होने के बाद 23,689.50 डे हाई और 23,503.05 अंक डे लो रहे. इस दौरान 2.11 फीसदी के उछाल के साथ बजाज ऑटो टॉप गेनर और 2.59 फीसदी गिरावट के साथ ONGC टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
Sensex के 30 में से 21 स्टॉक लाल निशान में बंद, zomato टॉप लूजर
गुरुवार को सेंसेक्स 528.28 अंक टूटकर 0.68% की गिरावट के साथ 77,620.21 अंक पर लाल निशान में बंद हुआ. 78,206.21 अंक पर ओपन होने के बाद सेंसेक्स 78,206.21 अंक के डे हाई पर पहुंचा, 77,542.92 अंक डे लो रहा. कारोबार खत्म होने पर 2 फीसदी गिरावट के साथ जोमैटो टॉप लूजर रहा. वहीं, 1.87 फीसदी के साथ नेस्ले इंडिया टॉप गेनर स्टॉक रहा.
-
Mobikwik के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
आज बाजार में बिकावाली का असर Mobikwik के शेयरों में देखने को मिल रहा है. शेयर फिलहाल 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 582 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है.
-
10 जनवरी से खुलेगा Sat Kartar Shopping IPO
10 जनवरी को एक और आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, जिसका नाम सत करतार शॉपिंग है. इस आयुर्वेदिक हेल्थ कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ में 14 जनवरी 2025 तक बोली लगाई जा सकती है.
-
IT शेयरों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में बाजार में बिकवाली हावी होती दिख रही है. इस बिकवाली में IT इंडेक्स में भारी बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स फिलहाल 1 फीसदी से ज्यादा नीचे है. इस इंडेक्स में शामिल 10 शेयरों में 9 में बिकवाली तो 1 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.
-
Kalyan Jewellers India के शेयर फिसले
आज के कारोबार में Kalyan Jewellers के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 4.56 फीसदी की तेजी के साथ 673 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते 5 दिनों से लगातार गिरावट में देखने को मिल रही है.
-
सेंसेक्स और निफ्टी कितना टूटे
सेंसेक्स 421.99 अंक या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 77,726.50 पर और निफ्टी 134.05 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 23,554.90 पर बंद हुआ. करीब 1318 शेयरों में तेजी आई, 1989 शेयरों में गिरावट आई और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
-
प्रताप स्नैक्स को ऑथम इन्वेस्टमेंट से ओपन ऑफर
कंपनी को ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और माही मधुसूदन केला से 544 करोड़ रुपये से अधिक में कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर मिला है.
-
ITI के शेयरों में लगातार गिरावट
ITI के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 433 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर 592.70 रुपये का हाई बनाने के बाद लगातार गिरावट की स्थिति में है.
-
इन 2 IPO की हुई लिस्टिंग
आज, शेयर बाजार में 9 जनवरी यानी गुरुवार को दो आईपीओ लिस्ट हुए. एक कंपनी ने जहां निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया, वहीं दूसरी कंपनी के आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया. गांधीनगर की कंपनी Parmeshwar Metal के शेयर मार्केट में 38.52% प्रीमियम के साथ 84.5 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जबकि इसका प्राइस बैंड 61 रुपये था. इस शानदार आगाज से निवेशक मालामाल हो गए. वहीं Davin Sons के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया. यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड 55 रुपये से 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ 44 रुपये पर लिस्ट हुआ.
-
Zomato के शेयर फिसले
आज कारोबार के दौरान Zomato के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 246 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है. शेयर बीते एक हफ्ते में 16 फीसदी टूट चुका है.
-
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
-
SRF के शेयरों में बंपर तेजी
आज SRF के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. इसके शेयरों में आज 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखन को मिल रही है. फिलहाल इसके शेयरों का भाव 2,659 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 19 फीसदी बढ़ चुका है.
-
Remedium Lifecare के शेयरों में लगा अपर सर्किट
आज कारोबार के दौरान Remedium Lifecare के शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है. शेयर फिलहाल 5 फीसदी की तेजी के साथ 6.13 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक हफ्ते में शेयर 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
-
Balaji Amines में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी
आज बाजार में गिरावट देखने को मिल रहा है. इस गिरावट में Balaji Amines के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 11.20 फीसदी की तेजी के साथ 1,934 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर
-
लाल निशान में खुला बाजार
कल की गिरावट के बाद आज भी बाजार की शुरुआत लाल निशान मे होती दिख रही है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 229 अंक गिरकर 77,910 के लेवल पर वहीं निफ्टी 67 अंक फिसलकर 23,621 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयरों में गिरावट और ऑटो शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.
-
इन शेयरों में दिख सकती हलचल
आज के कारोबार में Tata Motors, Mahindra & Mahindra, P N Gadgil Jewellers, Dixon Technologies, LIC, Hyundai Motor India, Titan, MOIL, ONGC, Adani Ports, Lupin और Manappuram Finance इन शेयरों में खबरों का कारण हलचल देखने को मिल सकती है.
-
F&O बैन लिस्ट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 9 जनवरी को बन्धन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, एलएंडटी फाइनेंस, मनप्पुरम फाइनेंस, और आरबीएल बैंक को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग के लिए बैन सूची में रखा है.
इसका मतलब है कि इन शेयरों में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स का ट्रेडिंग वॉल्यूम उनकी कुल बाजार सीमा (Market-Wide Position Limit – MWPL) का 95% से ज्यादा हो गया है. इसलिए इन शेयरों को अस्थायी रूप से बैन कर दिया गया है.
-
एशियाई बाजारों का लेटेस्ट अपडेट
आज के शुरुआती कारोबार में ( सुबह के 8 बजकर 50 मिनट पर ) गिफ्ट निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 23,715 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
हैंग सेंग 78 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 92 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.52 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
कॉस्पी में 0.52 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
निक्केई में 302 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.