Stock Market: 10 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़… निफ्टी 22,300 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 770 अंक उछाल के साथ क्लोज

Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की चाल बदली और जोरदार तेजी देखने को मिली. लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नजर आए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ बंद हुए.

stock market live update Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Summary

  1. 3 बजे मार्केट का हाल
  2. Shigan Quantum Technologies में जोरदार तेजी
  3. Shreenath Paper Products में 24 फीसदी की गिरावट
  4. FCS Software Solutions में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Mar 5 2025 03:40 PM IST

    भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी के 22,300 से ऊपर रहने के साथ मजबूत नोट पर बंद हुए, जिसने लगातार 10 सेशन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया.

    सेंसेक्स 740.30 अंक या 1.01 फीसदी बढ़कर 73,730.23 पर और निफ्टी 254.65 अंक या 1.15 फीसदी बढ़कर 22,337.30 पर क्लोज हुआ. लगभग 3116 शेयरों में तेजी आई, 734 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

    निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएंडएम, टाटा स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस में गिरावट रही. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए, जिसमें पीएसयू, टेलीकॉम, मेटल और पावर इंडेक्स में 3-3 फीसदी की तेजी आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.5-2.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

  • Mar 5 2025 03:11 PM IST

    3 बजे मार्केट का हाल

    सेंसेक्स 736.72 अंक या 1.01 फीसदी बढ़कर 73,726.65 पर और निफ्टी 253.95 अंक या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 22,336.60 पर नजर आया. करीब 3019 शेयरों में तेजी, 595 शेयरों में गिरावट और 70 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

  • Mar 5 2025 02:52 PM IST

    Shigan Quantum Technologies में जोरदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Shigan Quantum Technologies के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 75.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 20.4 फीसदी टूट चुका है.

  • Mar 5 2025 02:11 PM IST

    Shreenath Paper Products में 24 फीसदी की गिरावट

    Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Shreenath Paper Products के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. यह बिकवाली तब देखी जा रही है. जब बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है. Shreenath Paper Products के शेयर अभी 24 फीसदी गिरकर 33.44 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. आज इसने फ्रेश 52-वीक हाई बनाया जिसके बाद ये बिकवाली आई है.

  • Mar 5 2025 01:11 PM IST

    FCS Software Solutions में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: 5 फरवरी के कारोबारी दिन FCS Software Solutions के शेयर उछलते दिख रहे हैं. कारोबार के दौरान शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2.94 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी गिर चुका है. एक साल की अवधि में इसने 2.3 रुपये का लो और 5 रुपये का हाई बनाया है.

  • Mar 5 2025 12:15 PM IST

    बाजार में तूफानी तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान में होती दिखी थी. दोपहर के 12 बजकर 11 मिनट पर सेंसेक्स 834 अंकों की तेजी के साथ वहीं, निफ्टी 281 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

  • Mar 5 2025 11:31 AM IST

    इस वजह से ट्रम्प की टैरिफ धमकी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में तेजी

    हाल ही में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिससे भारतीय बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन 5 मार्च 2025 को सेंसेक्स और निफ्टी 50 में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. इसके अलावा विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में पैसा लगाया. जिससे शेयरों को सपोर्ट मिला.

    बाजार जानकारों के मुताबिक, यह तेजी मुख्य रूप से पिछले कुछ दिनों की भारी गिरावट के बाद आई टेक्निकल रिबाउंड है. बाजार में लगातार गिरावट के बाद अक्सर एक समय ऐसा आता है जब निवेशक फिर से खरीदारी शुरू कर देते हैं, जिससे बाजार में सुधार होता है.

  • Mar 5 2025 11:18 AM IST

    Stock Market Live Update in Hindi: Adani Green Energy में शानदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Adani Green Energy के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 825 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 77 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. बीते एक महीने में शेयर 16 फीसदी गिर चुका है.

  • Mar 5 2025 11:12 AM IST

    सर्विस सेक्‍टर में हुआ सुधार, फरवरी में PMI बढ़कर 59 हुआ

    भारत की सर्विस सेक्टर ने फरवरी में शानदार वापसी की है. HSBC फाइनल इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के मुताबिक, यह जनवरी के 56.5 से बढ़कर 59 पर पहुंच गया है. जनवरी में यह दो साल से ज्यादा समय में सबसे सुस्त रहा था, लेकिन अब सर्विस सेक्टर ने रफ्तार पकड़ ली है. यह डेटा बुधवार को S&P ग्लोबल ने जारी किया है. हालांकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हालत थोड़ी नाजुक दिखी. फरवरी में मैन्युफैक्चरिंग PMI 14 महीने के निचले स्तर 56.3 पर आ गया, जो जनवरी में 57.7 था. नए ऑर्डर कम होने और प्रोडक्शन की रफ्तार धीमी होने से इस पर असर पड़ा है. सर्विस सेक्टर की इस तेजी ने कुल मिलाकर कंपोजिट PMI को भी ऊपर खींच लिया, यह जनवरी के 57.7 से बढ़कर 58.8 पर पहुंच गया है.

  • Mar 5 2025 11:00 AM IST

    Mahindra & Mahindra के शेयरों में आया उछाल

    वैश्विक ब्रोकरेज फर्म UBS की ओर से महिंद्रा एंड महिंद्रा स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग में अपग्रेड करने के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में इसके शेयरों में उछाल देखने को मिला. इससे स्‍टॉक की कीमत 3% से ज्‍यादा बढ़ गई. निफ्टी 50 में एमएंडएम का शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि ब्रोकरेट ने टारगेट प्राइस को ₹3,460 से घटाकर ₹3,300 कर दिया है.

  • Mar 5 2025 10:25 AM IST

    RVNL में शानदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में RVNL में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 343 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 16 फीसदी गिर चुका है. एक साल के रेंज में इसने 213.05 रुपये का लो और 647 रुपये का हाई बनाया है.

  • Mar 5 2025 10:09 AM IST

    Gensol Engineering में आज भी गिरावट

    Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Gensol Engineering के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बीते दिन भी इसमें गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 372.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 34 फीसदी गिर चुका है.

  • Mar 5 2025 09:57 AM IST

    BSE के शेयरों में बिकवाली

    Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान BSE के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 7.20 फीसदी की गिरावट के साथ 4,130 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 25 फीसदी टूट चुका है. वहीं एक महीने में 22 फीसदी गिरा है.

  • Mar 5 2025 09:38 AM IST

    Agri-Tech (India) में शानदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में तेजी देखी जा रही है, इस तेजी में Agri-Tech (India) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 15.39 फीसदी की तेजी के साथ 147.64 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 23 फीसदी टूट चुका है.

  • Mar 5 2025 09:34 AM IST

    सेंसेक्स के टॉप गेनर-लूजर

  • Mar 5 2025 09:25 AM IST

    निफ्टी के गेनर-लूजर

  • Mar 5 2025 09:24 AM IST

    हरे निशान में खुला बाजार

    Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान में होती दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 171 अंकों की तेजी के साथ वहीं, निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान मेटल और आईटी इंडेक्स में शानदार तेजी देखी जा रही है. कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में 37 में तेजी तो 13 में गिरावट देखी जा रही है.

  • Mar 5 2025 08:06 AM IST

    एशियाई बाजारों का हाल

    आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 25 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है.
    जापान के इंडेक्स निक्केई में 7 अंकों की तेजी देखी जा रही है.
    सिंगापुर के बाजार में 0.20 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.
    हैंग सेंग में 357 अंकों की तेजी देखी जा रही है.
    ताइवान के बाजार में 295 अंकों की मजबूती देखी जा रही है.
    कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.46 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है.
    इंडोनेशिया के बाजार Taiwan Weighted में 137 अंकों की तेजी देखी जा रही है.

  • Mar 5 2025 07:51 AM IST

    Stock Market Live Update in Hindi: अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली

    टैरिफ के कारण मंगलवार को भारी बिकवाली देखने को मिली थी. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 759 अंक या 1.8 फीसदी की गिरावट आई. सोमवार को लगभग 650 अंकों की गिरावट के बाद आई है. एसएंडपी 500 में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. नैस्डैक कंपोजिट में 1.5 फीसदी की गिरावट आई, जिससे टेक-हैवी इंडेक्स करेक्शन की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. यह तब होता है जब हाल के पीक लेवल से ये 10 फीसदी टूट जाता है. GM और फोर्ड के शेयरों में क्रमश 3 फीसदी और 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी.

  • Mar 5 2025 07:47 AM IST

    कैसा रहा था कल का बाजार

    Stock Market Live Update in Hindi: पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को निफ्टी लगातार 10वें दिन फिसलकर 22,082 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में आज 36 अंकों की गिरावट रही वहीं, सेंसेक्स 96 अंकों की गिरावट के साथ 72,990 के स्तर पर आ गया. कारोबार के दौरान ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई थी. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.31 फीसदी गिरा वहीं आईटी इंडेक्स में 0.90 फीसदी की गिरावट रही थी. मीडिया में 2.37 फीसदी और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.56 फीसदी की तेजी नजर आई थी. इसके अलावा मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी चढ़े थे. BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई थी. बीएसई मिडकैप इंडेक्स फ्लैट रहा और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

Stock Market Live Update in Hindi: बाजार में बिकवाली रूकने का नाम नही ले रही है. बाजार लगाातर नीचे जाता दिख रहा है. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ भारतीय बाजार में दिख रहा है. बीते कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में भी भारी बिकवाली देखी गई थी. टैरिफ वार ग्लोबल मार्केट को अनसर्टेन करके रखा है यानी कब बाजार में क्या हो कोई नहीं जानता. इन सब के बीच शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी को छोड़कर सभी एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है