8 दिन रिवर्स गियर में चलने के बाद आगे बढ़ा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी सहित ज्यादातर सेक्टर में हरियाली
Stock Market लगातार 8 दिन की गिरावट के बाद सोमवार को हरे निशान में बंद हुआ. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में रहे. सबसे ज्यादा तेजी हेल्थ केयर सेक्टर के स्टॉक्स में रही. सेंसेक्स जहां, 58 अंक तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी 30 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
Summary
- डे लो से डे हाई के बीच 248.75 अंक चढ़ा निफ्टी
- डे लो से 702 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
- निवेशकों के पोर्टफोलियो में बढ़े 31.79 हजार करोड़
- Indian Hume Pipe Company में 15 फीसदी की तेजी
- GlaxoSmithKline Pharmaceuticals में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी
Live Coverage
-
डे लो से डे हाई के बीच 248.75 अंक चढ़ा निफ्टी
सोमवार को निफ्टी 22,809.90 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 22,725.45 अंक के डे लो से 248.75 अंक चढ़कर 22,974.20 अंक का डे हाई बनाते हुए 30.25 अंक यानी 0.13% की तेजी के साथ 22,959.50 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 50 में 34 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान में रहे. निफ्टी में अडानी एंटरप्राइजेज 3.94 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.45 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
डे लो से 702 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स 75,641.41 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 75,294.76 अंक का डे लो बनाया, बाद में रिकवरी करते हुए डे लो से 747.2 अंक की रिकवरी करते 76,041.96 अंक डे हाई बनाया, जहां से थोड़ा फिसलकर 57.65 अंक यानी 0.08% तेजी के साथ 75,996.86 अंक पर बंद हुआ. इस तरह डे लो से 702 अंक चढ़कर बंद हुआ. इस दौरान 30 में 20 स्टॉक हरे निशान में रहे. बजाज फिनसर्व 2.38 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.75 फीसदी टूटकर टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
निवेशकों के पोर्टफोलियो में बढ़े 31.79 हजार करोड़
सोमवार 17 फरवरी को BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 31.79 हजार करोड़ रुपये का उछाल आया है. सोमवार को भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप 4,00,40,719.08 करोड़ रुपये रहा. वहीं, इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को 4,00,08,925.10 करोड़ रुपये रहा. इस तरह निवेशकों के पोर्टफोलियो में 31,793.98 करोड़ रुपये रहा.
-
Indian Hume Pipe Company में 15 फीसदी की तेजी
Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान Indian Hume Pipe Company के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है. शेयर अभी 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 334 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 45 फीसदी लुढ़क कर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में शेयर 31 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
-
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी
Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में GlaxoSmithKline Pharmaceuticals के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 18.13 फीसदी की तेजी के साथ 2,3823 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में शेयर 5.6 फीसदी का रिटर्न दिया है. कारोबार के दौरान 28 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है.
-
Stock Market Live Update in Hindi: Godfrey Phillips India में 18 फीसदी की तेजी
आज कारोबार के दौरान Godfrey Phillips India के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 18 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 7,090 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें तकरीबन 28 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. बीते एक साल में शेयर ने 178 फीसदी की रिटर्न दिया है.
-
Stock Market Live Update in Hindi: बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स में 121 अंक की गिरावट बची
आज बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला था लेकिन सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार ने चाल बदली है और अच्छी रिकवरी की है. दोपहर के 1 बजकर 59 मिनट पर सेंसेक्स 123 अंक वहीं निफ्टी 28 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान फार्मा इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. वहीं बाकी के इंडेक्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं.
-
Mahindra & Mahindra के शेयर को खरीदने की सलाह, यहां जानें टारगेट प्राइस
Mahindra & Mahindra (M&M) के स्टॉक पर दो प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों— Goldman Sachs (GS) और Nomura ने अपनी रेटिंग जारी की है.
Goldman Sachs ने M&M के लिए “Buy” (खरीदने की सलाह) बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹3800 प्रति शेयर तय किया है, जो पॉजिटिव संकेत है.
Nomura ने भी “Buy” (खरीदने की सलाह) दी है और टारगेट प्राइस ₹3681 प्रति शेयर रखा है, जो स्टॉक के लिए पॉजिटिव सेंटिमेंट को दिखाता है.
इसका मतलब है कि दोनों ब्रोकरेज फर्मों को लगता है कि M&M का स्टॉक आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन करेगा और इसमें निवेश करने से मुनाफा हो सकता है.
-
GSK Pharma में 18 फीसदी की तेजी
Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में गिरावट का दबाव देखा जा रहा है. इस गिरावट में भी GSK Pharma में 19 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. शेयर का करेंट भाव 2,404 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते 5 साल में इस शेयर ने 80 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में 3.93 फीसदी का मामूली तेजी रही है.
-
Reliable Data Services में शानदार तेजी
Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Reliable Data Services के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 20 फीसदी की अपर सर्किट के साथ 81.22 रुपये पर पहुंच गया है. बीते एक साल में शेयर ने 21.3 फीसदी की रिटर्न दिया है.
-
Ajax Engineering: 8.43 फीसदी डिस्काउंट पर शेयरों के लिस्टिंग
Ajax Engineering के शेयर्स आज, 17 फरवरी को लिस्ट हो गए हैं. हालांकि इनकी लिस्टिंग लगभग 8.43 फीसदी के डिसकाउंट पर BSE पर हुई है. इसकी लिस्टिंग प्राइस 574.10 रुपये है. बता दें इसका इश्यू प्राइस 629 रुपये था. इस हिसाब से यह 8.43% के डिसकाउंट पर लिस्ट हुआ है यानी 54.90 रुपये कम पर.
-
Pix Transmissions में 19 फीसदी की गिरावट
Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Pix Transmissions के शेयरों भारी बिकवाली देखने को मिल रहा है. शेयर फिलहाल 19 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 1,460 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. ये शेयर अपने एक साल के हाई से 47 फीसदी गिर चुका है.
-
Zen Technologies में भारी बिकवाली
आज बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. इस गिरावट में Zen Technologies के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 19 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1,089 रुपये के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 58 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.
-
Stock Market Live Update in Hindi: लाल निशान में खुला बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा वहीं निफ्टी 161 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सभी इंडेक्स भारी बिकवाली देखने को मिल रहा है. निफ्टी में शामिल 6 शेयर में तेजी वहीं 44 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं.
-
RVNL के मुनाफे में गिरावट
RVNL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है जो 13.1 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 311.6 करोड़ रुपये पर आ गया है. वित्त वर्ष 2024 में इसी अवधि में कंपनी ने 358.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय में भी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की आय पिछले साल की समान अवधि के 4,689.3 करोड़ रुपये से 2.6 फीसदी घटकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गई है.
-
Stock Market Live Update in Hindi: आज फोकस में रहेंगे ये शेयर
आज खबरों के दम पर इन शेयरों Aditya Birla Fashion, Dr Agarwal’s Health Care, Reliance Industries, HFCL, Godrej Properties, Bank of Maharashtra, Hero MotoCorp, Aurobindo Pharma, SAIL और Mahindra Lifespaces में हलचल देखने को मिल सकती है.
-
Stock Market Live Update in Hindi: एशियाई बाजारों का अपडेट
आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ 22,979 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
जापान के इंडेक्स निक्केई में 0.04 फीसदी की हल्की तेजी देखी जा रही है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.47 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
ताइवान के बाजार में 237 अंकों की जोरदार बढ़त देखी जा रही है.
कोरियाी बाजार कॉस्पी में 0.69 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है.
हैंग सेंग में 43 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. -
Stock Market Live Update in Hindi: कैसा रहा था कल का बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 636.95 अंक की गिरावट के साथ 75,502.02 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 245.45 अंकों की गिरावट के साथ 22,785.95 पर बंद हुआ था. करीब 438 शेयरों में तेजी, 3077 शेयरों में गिरावट और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इस दौरान निफ्टी में 0.95 फीसदी के साथ BRITANNIA टॉप गेनर स्टॉक रहा था. वहीं, 4.63 फीसदी गिरावट के साथ अडानी पोर्ट टॉप लूजर स्टॉक रहा था. इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 3.40 फीसदी की गिरावट निफ्टी मीडिया में आई था. इसके अलावा सबसे कम 0.1 फीसदी गिरावट निफ्ट आईटी में रही थी. जबकि, फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल सेक्टर के इंडेक्स 2 फीसदी तक टूटकर बंद हुए थे.