Closing Bell: सेंसेक्स 5 अंक चढ़ा वहीं, निफ्टी 26 अंक गिरकर हुआ बंद, रियल्टी सेक्टर रही जोरदार तेजी
आज के कारोबार में सेंसेक्स 5 अंक की तेजी के साथ 77,505 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 23,482 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखई गई.
Summary
- Stock Market Closing Bell: सेंसेक्स 5 अंक चढ़ा वहीं निफ्टी 26 अंक गिरकर हुआ बंद
- शेयर बाजार टुडे लाइव: Samrat Forgings में भारी बिकवाली
- शेयर बाजार टुडे लाइव: Looks Health Services में शानदार तेजी
- शेयर बाजार टुडे लाइव: बाजार ने फिर बदली चाल
- शेयर बाजार टुडे लाइव: Mirza International में तेजी
Live Coverage
-
Stock Market Closing Bell: सेंसेक्स 5 अंक चढ़ा वहीं निफ्टी 26 अंक गिरकर हुआ बंद
बजट पेश होने के बाद आज यानी 1 फरवरी को सेंसेक्स 5 अंक की तेजी के साथ 77,505 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 23,482 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में गिरावट और 22 में तेजी रही. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 3.38% चढ़ता नजर आया.
NSE के डेटा के अनुसार, 31 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,188.99 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,232.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदते नजर आए. -
शेयर बाजार टुडे लाइव: Samrat Forgings में भारी बिकवाली
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: आज कारोबार के दौरान Samrat Forgings के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 280.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर 52 वीक से 36 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: Looks Health Services में शानदार तेजी
आज बाजार की चाल का कुछ पता नहीं चल रहा है. कभी ऊपर तो कभी नीचे. लेकिन इससे इतर Looks Health Services में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 18.98 फीसदी की तेजी के साथ 5.58 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में इसमें 11 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: बाजार ने फिर बदली चाल
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दोपहर के 2 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 184 अंक वहीं निफ्टी 32 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान ऑटो और बैटरी, FMCG के शेयरों में तेजी, वहीं मेटल, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: Mirza International में तेजी
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: आज के कारोबार में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में Mirza International के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 19.71 फीसदी की तेजी के साथ 38.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: HPCL में आई गिरावट
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: आज के कारोबार में HPCL में आई गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर अभी 4.54 फीसदी की गिरावट के साथ 342 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 52 लाख से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिल रही है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: Ircon International के शेयर फिसले
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: आज संसद में यूनियन बजट पेश हुआ. इसमें कई सेक्टर के शेयरों में तेजी तो कुछ में भारी बिकावाली देखी जा रही है. ऐसे बाजार में Ircon International के शेयरो में बिकावली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 205.88 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: RVNL के शेयरों में भारी गिरावट
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: बजट स्पीच के बाद बाजार गिरता दिख रहा है. साथ ही RVNL के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर अभी 9.17 फीसदी की गिरावट के साथ 432 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: बजट के बाद बाजार गिरा, इन सेक्टर में आई गिरावट
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है लेकिन जैसे ही बजट स्पीच पूरी हुई वैसे ही बाजार में बिकवाली देखने को मिलने लगी. 1 बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 411 अंक वहीं निफ्टी 168 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान ऑटो, बैटरी, FMCG के शेयरों में तेजी, वहीं बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: FMCG शेयरों में तूफानी तेजी
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: वित्त मंत्री द्वारा ₹12 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगाने की घोषणा के बाद FMCG सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया. HUL, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ट्रेंट, वोल्टास, ITC और DMart जैसी कंपनियों के शेयर बढ़ गए.
इनकम टैक्स की छूट बढ़ने से लोगों के पास ज्यादा बचत होगी, जिससे कंज्यूमर स्पेंडिंग बढ़ेगा और FMCG सेक्टर को फायदा मिलेगा.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: ईवी और मोबाइल बैटरी निर्माण को बढ़ावा, ऑटो और बैटरी सेक्टर के शेयरों में तेजी
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: वित्त मंत्री ने EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) बैटरी निर्माण के लिए 35 और मोबाइल फोन बैटरी निर्माण के लिए 28 नए सामानों को टैक्स मुक्त कैपिटल गूड्स की लिस्ट में शामिल करने की घोषणा की है.
इस फैसले के बाद बैटरी और ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई. सरकार के इस कदम से इलेक्ट्रिक वाहनों और मोबाइल बैटरियों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश में उत्पादन बढ़ेगा और लागत कम होगी.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: IT शेयर गिरे
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: आज के कारोबार में IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. यह इंडेक्स अभी 0.60 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर चढ़े
वित्त मंत्री द्वारा बीमा (Insurance) सेक्टर में विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 100% करने की घोषणा के बाद इस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई. SBI लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, ICICI लोम्बार्ड और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया.
इस फैसले से बीमा उद्योग को और अधिक निवेश मिलेगा, जिससे यह सेक्टर तेजी से बढ़ेगा और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: UDAN योजना से एविएशन शेयरों में तेजी
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: वित्त मंत्री द्वारा संशोधित उड़ान (UDAN) योजना की घोषणा के बाद इंडिगो, GMR एयरपोर्ट्स और स्पाइसजेट जैसी एविएशन कंपनियों के शेयरों में उछाल आया. इस नई योजना के तहत 120 नए गंतव्यों को जोड़ा जाएगा और अगले 10 साल में 4 करोड़ यात्रियों को हवाई सफर की सुविधा मिलेगी.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: टूरिज्म सेक्टर के शेयरों में तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से विकसित करने की घोषणा की. इस खबर के बाद टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन, लेमन ट्री होटल्स और ITDA जैसी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है.
सरकार के इस कदम से पर्यटन उद्योग को मजबूती मिलेगी, जिससे कारोबार बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: फुटवियर शेयरों में तेजी
वित्त मंत्री द्वारा फुटवियर और लेदर उद्योग को समर्थन देने के लिए एक नई योजना की घोषणा के बाद, मेट्रो ब्रांड्स, बाटा इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर, कैंपस एक्टिववियर और लिबर्टी शूज जैसी कंपनियों के शेयरों में 5% से ज्यादा की तेजी देखी गई.
इस योजना के तहत, 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. साथ ही, उद्योग का कुल कारोबार ₹4 लाख करोड़ तक पहुंचने और ₹1.1 लाख करोड़ से ज्यादा के निर्यात का लक्ष्य रखा गया है. इस कदम से भारतीय फुटवियर और लेदर सेक्टर को बड़ी मजबूती मिलेगी.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: किसानों के लिए "धन धान्य कृषि योजना" का ऐलान, 100 जिलों के 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: वित्त मंत्री ने “धन धान्य कृषि योजना” की घोषणा की, जिसे राज्यों के सहयोग से लागू किया जाएगा. इस योजना का लाभ 100 जिलों के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा.
इस खबर के बाद कृषि से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. कावेरी सीड, नाथ बायो-जीन्स, मंगलम सीड्स और इंडो यूएस बायोटेक जैसी कंपनियों के शेयर 11 फीसदी तक बढ़ गए हैं.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर रहेगा फोकस, मध्यम वर्ग की खर्च क्षमता बढ़ाने पर जोर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का बजट 2025 समावेशी विकास (Inclusive Development) पर केंद्रित होगा. इसका मतलब है कि यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए नई योजनाओं और सहूलियतों पर ध्यान देगा। इसके अलावा, मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विकास की रफ्तार तेज होगी.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: फर्टीलाइजर स्टॉक्स में एक्शन
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: ससद में बजट स्पीच चल रहा है.बजट में पूर्वी भारत में यूरिया प्लांट खोलने की योजना का ऐलान किया गया है. जिसके बाद इस सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: Kaveri Seed Company में शानदार तेजी
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: आज संसद में बजट भाषण चल रहा है. वित्त मंत्री के एग्रीकल्चर सेक्टर का नाम लेते ही इस सेक्टर के में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में Kaveri Seed Company के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है, शेयर अभी 4.47 फीसदी की तेजी के साथ 943.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
-
शेयर बाजार टुडे लाइव: Suzlon Energy में तेजी
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव:आज कारोबार के दौरान Suzlon Energy के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 4.85 फीसदी की तेजी के साथ 61 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते 3 दिनों से इसमें शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
-
Stock Market News Live: Shah Alloys में 20 फीसदी की तेजी
शेयर मार्केट समाचार न्यूज़ टुडे लाइव: आज बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी में Shah Alloys के शेयरों में बंपर खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 20 फीसदी की अपर सर्किट के साथ 75.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
-
Stock Market News Live: बाजार में तेजी
आज बाजार की शुरुआत दबाव में हुई थी. 9 बजकर 53 मिनट पर सेंसेक्स 232 अंक बढ़कर 77,727 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 69 अंकों की तेजी के साथ 23,580 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान IT सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है.
-
Stock Market News Live: Titagarh Rail Systems में तेजी
आज के कारोबार में Titagarh Rail Systems के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1,077 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में इसमें 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.
-
Stock Market News Live: निफ्टी में गिराववट, सेंसेक्स में तेजी
बजट के दिन यानी आज बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है. . सेंसेक्स 32 अंकों की तेजी के साथ वहीं निफ्टी 10 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान रियल्टी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.वहीं FMCG के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
-
Stock Market News Live: इन AI स्टॉक्स को रखें रडार पर
आज बजट 2025 पेश होने वाला है. कयास लगाया जा रहा है कि AI स्टॉक्स में उतार-चढ़ाल देखने को मिल सकता है. ऐसे में अगर आप निवेशक हैं तो आपको इन AI स्टॉक्स को रडार पर रख सकते हैं
Tata Elxsi
Kellton Tech
Bosch
Oracle Financial Services Software
Persistent Systems -
Live Update Stock Market News Live: बंधन बैंक पर CLSA की राय
राय: Outperform
टारगेट: ₹220 प्रति शेयर
करेंट शेयर प्राइस- 151.38 -
Stock Market News Live: मोतीलाल ओसवाल की वेदांता पर राय
रेटिंग: Neutral
टारगेट: ₹500 प्रति शेयर
शेयर का भाव: 441 रुपये प्रति शेयरॉ -
Stock Market News Live: इन फर्टीलाइजर शेयर पर रखें नजर
आज बजट 2025 पेश होने वाला है. कयास लगाया जा रहा है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों और एग्रीक्लचर सेक्टर पर फोकस करने वाली योजनाएं ला सकती है. इसके तहत किसानों की मदद के लिए उर्वरक सब्सिडी में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में अगर आप निवेशक हैं तो आपको इन 3 फर्टिलाइजर स्टॉक्स को रडार पर रख सकते हैं
Chambal Fertilisers
Coromandel International
Fertilizers & Chemicals Travancore -
Stock Market News Live:इन रेलवे स्टॉक्स पर रखें नजर, सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान!
IRCON International Ltd
RVNL
HPL Electric & Power Ltd
HBL Power Systems Ltd
Titagarh Rail Systems Ltd
IRFC -
Stock Market News Live: बजट के दिन इन सेक्टर्स पर रहेगी नजर
रोड और कंस्ट्रक्शन
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर
पावर सेक्टर
डिफेंस सेक्टर
रेलवे सेक्टर
रियल एस्टेट
FMCG सेक्टर
रिन्यूएबल एनर्जी
-
Stock Market News Live: 2024 में बजट के दिन कैसा रहा था बाजार
पिछले साल में बजट वाले दिन 23 जुलाई 2024 को बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने जैसे ही अपने भाषण में कैपिटल गेन्स टैक्स का जिक्र किया वैसे ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई थी. बीएसई के सेंसेक्स ने तो 1200 अंकों का गोता लगा दिया था, वहीं एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी. हालांकि, मार्केट बंद होते-होते जोरदार रिकवरी भी देखने को मिली थी. लेकिन फिर भी सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे.
-
Stock Market News Live: इन कंपनियों में हो सकता है विनिवेश, शेयरों में दिख सकता है एक्शन
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF)
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) -
Live Update Stock Market News Live:कैसा रहा था कल का बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी कल, 31 जनवरी को सेंसेक्स 740 अंक की तेजी के साथ 77,500.57 के स्तर पर वहीं, निफ्टी में भी 258 अंक की तेजी के साथ 23,508 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, BSE स्मॉलकैप 899 अंक की तेजी के साथ 49,958 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान निफ्टी में शामिल 44 शेयरों में तेजी तो 7 शेयरों में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में तेजी और 6 में गिरावट देखी गई थी. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.44% की तेजी रही थी.
-
Stock Market News Live: इन सेक्टर्स में दिख सकती है भारी उतार-चढ़ाव
शेयर बाजार पर बजट के प्रभाव के कारण बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, दिन के दौरान अस्थिर रहने की उम्मीद है. रक्षा, रेलवे, बुनियादी ढांचा और बैंक जैसे प्रमुख क्षेत्र निवेशकों के रडार पर होने की संभावना है.