ट्रांसफार्मर बनाने वाली यह कंपनी देने जा रही है 100 रुपये का तगड़ा डिविडेंड, कल है मुनाफा कमाने का आखिरी मौका
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का बड़ा डिविडेंड घोषित किया है. यह डिविडेंड वित्तीय वर्ष 2025 के लिए है. कंपनी ने 22 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा.
VOLTAMP TRANSFORMERS LTD: वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का बड़ा डिविडेंड घोषित किया है. यह डिविडेंड वित्तीय वर्ष 2025 के लिए है. कंपनी ने 22 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. अगर आप डिविडेंड पाना चाहते हैं तो आपको 21 जुलाई 2025, यानी कल तक शेयर खरीदने होंगे.
डिविडेंड क्या है?
डिविडेंड वह पैसा है जो कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देती है. वोल्टैम्प ने इस बार 1000 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है, यानी 10 रुपये के शेयर पर 100 रुपये. यह कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है. कंपनी 22 जुलाई 2025 को यह देखेगी कि उसके शेयर किसके पास हैं. अगर आप डिविडेंड चाहते हैं, तो 21 जुलाई 2025 तक शेयर खरीद लें, क्योंकि 22 जुलाई को शेयर खरीदने वाले डिविडेंड के हकदार नहीं होंगे.
शेयर की कीमत
18 जुलाई 2025 को वोल्टैम्प का शेयर 9,613.15 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले दिन से 0.68 फीसदी कम था. इस साल शेयर की कीमत में 8 फीसदी और पिछले एक साल में 18 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन लंबे समय में यह शेयर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. पिछले 2 साल में शेयर 126 फीसदी, 3 साल में 207 फीसदी, और 5 साल में 812 फीसदी बढ़ा है. इसका मतलब है कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, यानी इसने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है.
कंपनी की जानकारी
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स की मार्केट वैल्यू 9,659.32 करोड़ रुपये है. पिछले 52 हफ्तों में शेयर की कीमत 5,900 रुपये से 14,800 रुपये के बीच रही. पिछले 2 हफ्तों में शेयर 2 फीसदी बढ़ा, 1 महीने में 9 फीसदी, और 3 महीनों में 31 फीसदी बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.